mynation_hindi

इलाहाबाद में छात्राओं ने महिला पुलिस को राखी बांध लिया सुरक्षा का वचन

manish masoom |  
Published : Sep 09, 2018, 12:34 AM IST

संगमनगरी इलाहाबाद में बेटियों ने खाकी वाली बहनों की कलाई पर राखी बांधकर रक्षाबंधन मनाया और बदले में बेटियों ने उनसे अपनी सुरक्षा का वचन मांगा।

आज रक्षाबंधन है देश भर में बहने अपने भाई की कलाई पर राखी बांध कर भाई से अपनी रक्षा का वचन लेती है। लेकिन संगमनगरी इलाहाबाद में बेटियों ने खाकी वाली बहनों की कलाई पर राखी बांधकर रक्षाबंधन मनाया और बदले में बेटियों ने उनसे अपनी सुरक्षा का वचन मांगा। इन बेटियों का मानना है कि जब पुलिस महकमें में बेटियां तैनात हैं तो फिर क्यों ना इनसे बेहतर सुरक्षा का वायदा लिया जाए। क्योंकि एक महिला ही दूसरी महिलाओं का दर्द अच्छे से समझ सकती हैं इनका मानना है कि बेटियां भी बेटों से कम नही होती। इलाहाबाद सिविल लाइंस के महिला थाने की पुलिसकर्मी अपने काम में व्यस्त थी तभी छात्राओं का एक दल महिला थाने में आता है थानाध्यक्ष समेत सभी पुलिस वाली बहनों को राखी बांधना शुरू कर देती हैं।
 

03:36लॉकडाउन के दौरान खुली शराब की दुकानों पर दिल्ली सरकार ने लगाया एक अनोखा टैक्स03:37विदेशों में फंसे भारतीयों की लिए खुशखबरी, जल्द वापस लाया जाएगा उनको भारत03:16आरबीआई ने की बैठक, एक बार फिर बढ़ेगी ईएमआई देने की डेडलाइन?03:49जान के साथ-साथ अब कोरोना के चलते नौकरियों पर भी मंडराया खतरा03:10इरफान के बाद ऋषि कपूर भी छोड़ गए दुनिया का साथ03:46बॉलीवुड ही नहीं, समाज में एक अकेलापन छोड़ गए इरफान03:41क्या इस बार भी एक बार फिर बढ़ेगा लॉकडाउन, या 3 मई को मिलेगी राहत?03:39पीएम मोदी संग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कुछ राज्यों ने कहा बढ़ाया जाए लॉकडाउन04:03कोरोना के चलते उत्तर भारत में 20 साल के सबसे कम स्तर पर पहुंचा प्रदूषण03:01पालघर मॉब लिंचिंग में 110 लोग गिरफ्तार, सीएम ठाकरे ने कहा होगी कठोर कार्रवाई