हाथ लगा अकबर का खजाना, आपसी झगड़े में पहुंच गई पुलिस

By Team MyNationFirst Published Jul 26, 2019, 6:54 PM IST
Highlights

 लालच बुरी बला है। यह कहावत हम सभी बचपन से सुनते आ रहे हैं। इस कहावत को सच कर दिखाने का मामला मुरादाबाद में सामने आया है। 
 

मुरादाबाद. मजदूरों के एक ठेकेदार व मजदूरों को शिमला में खुदाई के दौरान करीब सात सौ चांदी के सिक्के मिले। ठेकेदार ने गांव पहुंचकर बंटवारा करने की बात कही, लेकिन उसकी नियत खराब हो गई और वह लालच में पड़ गया। उसने मजदूरों को हिस्सा देने से इंकार कर दिया। मजदूर पुलिस के पास चले गए। पुलिस ने ठेकेदार के पास से सिक्कों को बरामद कर लिया है। 

मुरादाबाद के मूंढापांडे थाना क्षेत्र के बारबाला खास गांव के रहने वाले महेंद्र ने बताया कि में गांव के कुछ लड़कों के साथ गुलाब नवी ठेकेदार मजदूरी करवाने के शिमला लेकर गया था। जहां खुदाई करते समय कुछ आवाज होने पर ठेकेदार को बताया। ठेकेदार ने जेसीबी लगवाकर खुदाई करवाई। ठेकेदार से बड़े ठेकेदार भी वहां आ गए। एक बहुत बड़े लोहे के कड़ाव में यह चांदी के सिक्के मिले थे। जिनको एक बोरे में कर लिया गया। एक बोरा हमको दे दिया बाकी चांदी के सिक्के और ठेकेदार ले गए। गुलाब नवी ठेकेदार एक गाड़ी से हमको और सिक्को को लेकर वापस गांव आ गए। गांव आकर ही सिक्को को आपस मे बांटने की बात कही गयी थी। लेकिन ठेकेदार की सिक्को पर नियत खराब हो गयी। सभी सिक्के अपने पास रख लिए ओर हम सभी को किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। सिक्को का लगभग बजन 40 से 50 किलो है। जिसकी शिकायत दोनों ने अपने गांव के प्रधान से की। गांव का प्रधान इनको लेकर पुलिस के पास गया। पुलिस ने इस मामले पर कार्यवाही करते हुए ठेकेदार गुलाब नवी से सिक्के बरामद कर लिए।

शिमला में खुदाई के समय मिले सिक्के लगभग 450 साल पुराने है। एक सिक्के पर अकबर मोहम्मद जलालुदीन लिखा हुआ है। कुछ सिक्को पर एक पर कलमा लिखा हुआ है। बादशाह मोहम्मद अकबर जलालुदीन साफ समझ मे आ रहा है। कुल 698 सिक्के पुलिस ने गुलाब नवी ठेकेदार से बरामद कर लिए है। 

click me!