यस बैंक के निदेशक आर चंद्रशेखर का इस्तीफा, निदेशक मंडल में भी बदलाव के संकेत

Published : Nov 20, 2018, 09:32 AM IST
यस बैंक के निदेशक आर चंद्रशेखर का इस्तीफा, निदेशक मंडल में भी बदलाव के संकेत

सार

बैंक की तरफ से शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा गया है कि, "हम सूचित करना चाहते हैं कि बैंक के गैर कार्यकारी स्वतंत्र निदेशक आर चंद्रशेखर ने निदेशक मंडल से इस्तीफा दे दिया है। बैंक ने चंद्रशेखर के इस्तीफे के पीछे निजी कारण का हवाला दिया है। 

नई दिल्ली-- निजी क्षेत्र के यस बैंक के बोर्ड से स्वतंत्र निदेशक आर चंद्रशेखर ने इस्तीफा दे दिया। चंद्रशेखर के इस्तीफे की जानकारी बैंक की तरफ से दी गई। सूत्रों ने बताया कि बैंक के प्रबंधन से सहमति मिलने के बाद बैंक अपने निदेशक मंडल में बदलाव भी करने जा रहा है।

बैंक की तरफ से शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा गया है कि, "हम सूचित करना चाहते हैं कि बैंक के गैर कार्यकारी स्वतंत्र निदेशक आर चंद्रशेखर ने निदेशक मंडल से इस्तीफा दे दिया है। बैंक ने चंद्रशेखर के इस्तीफे के पीछे निजी कारण का हवाला दिया है। 

सूत्रों ने बताया कि यस बैंक की चयन एवं पारितोषिक समिति बोर्ड सदस्यों के प्रदर्शन की समीक्षा कर रही है। जो शुरुआती जानकारी मिली है उसके अनुसार बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) राणा कपूर और मधु कपूर दोनों की अगुवाई में प्रवर्तक समूह बैंक के बोर्ड में पूर्ण बदलाव के पक्ष में हैं। 

सूत्रों ने कहा कि बैंक के बोर्ड की बैठक 13 नवंबर को हुई थी और ताजा घटनाक्रम उसी का नतीजा हैं। 

उन्होंने कहा कि नए बोर्ड सदस्य दोनों प्रवर्तक समूहों को स्वीकार्य होंगे। दोनों की प्रवर्तक यस बैंक के बोर्ड में बदलाव और बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पा रहे सदस्यों को हटाने के पक्ष में हैं। 

इससे पहले पिछले सप्ताह राणा कपूर के उत्तराधिकारी की तलाश के लिये गठित समिति से भारतीय स्टेट बैंक के पूर्व चेयरमैन ओ पी भट्ट ने इस्तीफा दे दिया था। भट्ट ठप हो चुकी एयरलाइन किंगफिशर एयरलाइंस को कर्ज दिए जाने के मामले में सीबीआई की जांच के घेरे में हैं। 

इसके अलावा 14 नवंबर को बैंक के गैर कार्यकारी चेयरमैन अशोक चावला ने इस्तीफा दे दिया था। चावला का नाम एयरसेल मैक्सिस मामले में सीबीआई की तरफ से दायर आरोपपत्र में आया था।
 

PREV

Recommended Stories

एस. आर. लुथरा इंस्टिट्यूट में ‘आत्मनिर्भर भारत’ पर तृतीय छात्र सम्मेलन, 7 टीमों ने प्रस्तुत किए शोध पत्र
Inter School-Club Taekwondo Championship Surat: 16-18 जनवरी तक सूरत के 2000 खिलाड़ियों का महाकुंभ