बच्चों ने कहा योगी अंकल हमें हेलीकॉप्टर में बैठना है, तो देखिए क्या बोले योगी आदित्यनाथ

By Team MyNation  |  First Published Feb 18, 2019, 9:38 AM IST

अपने कड़क मिजाज के लिए पहचाने जाने वाले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक नया रूप देखने को मिला। योगी बच्चों के लिए योगी अंकल बन गए और बच्चों ने उन्हें थैक्यू कहा।

अपने कड़क मिजाज के लिए पहचाने जाने वाले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक नया रूप देखने को मिला। योगी बच्चों के लिए योगी अंकल बन गए और बच्चों ने उन्हें थैक्यू कहा। असल में योगी आदित्यनाथ गोरखपुर के दौर पर थे, जहां उनका स्वागत करने के लिए बच्चे भी मौजूद थे। बच्चों को योगी ने हेलीकॉप्टर पर बैठाया। जिसके बाद बच्चे खुश हो गए।

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर की पिपराइच चीनी मिल के निरीक्षण के लिए हेलीकॉप्टर से वहां पहुंचे थे। उनका हेलीकॉप्टर कोआपरेटिव इंटर कालेज के मैदान में बने हेलीपैड पर उतारा गया था वहां पर मुरेड़ी गढ़वा गांव के दलित बस्ती के बच्चे भी पहुंचे थे। बच्चे योगी का हेलीकॉप्टर देखने के लिए आतुर खड़े थे। योगी जैसे ही हेलीकॉप्टर से उतरकर चीनी मिल जाने के लिए गाड़ी में बैठने के लिए जा रहे थे तो उस दौरान बच्चे मुख्यमंत्री को टाटा कर रहे थे।

मुख्यमंत्री की नजर जब उन बच्चों पर पड़ी तो वे अचानक रूक गये, बच्चों को अपने पास बुलाया और उनका नाम पूछा। बच्चों में शालिनी, लाली, कविता, नीलम, गरिमा, शिवम, पंकज, सुजीत मुख्यमंत्री से मिलने के आए। अपने कड़क मिजाज के लिए पहचाने जाने वाले योगी के इस रूप के देखकर सभी लोग अचंभित थे। वहां मौजूद ग्राम प्रधान शत्रुघ्न सिंह ने उन नौनिहालों के बारे में मुख्यमंत्री को बताया। ग्राम प्रधान ने बताया कि बच्चे उनके गांव के दलित बस्ती के हैं।

योगी ने बच्चों से पढ़ाई के बारे में पूछा तो बच्चों ने बताया कि वे सब गांव के प्राथमिक विद्यालय में पढ़ते हैं। फिर योगी ने पूछा कि हेलीकॉप्टर में बैठोगे तो बच्चे खुशी से फुले नहीं समाये। मानो बिन मांगे मुराद पूरी हो गयी। योगी ने बारी-बारी से बच्चों का नाम पूछते हुए पूछा कि अपने गांव के प्रधान को पहचानते हो, उनका क्या नाम है, तो बच्चों ने इशारा करते हुए उनका नाम पप्पू बताया। फिर योगी ने सभी आठ बच्चों को हेलीकाप्टर में बिठाया और कुछ मिनट बाद उन्हें उतार दिया। उन बच्चों के परिजन भी दूर से देखकर फूले नहीं समा रहे थे।
 

click me!