mynation_hindi

योगी आदित्यनाथ ने पेश किया दो साल का रिपोर्ट कॉर्ड, यूपी में एक भी दंगा न होने का दावा

Published : Mar 19, 2019, 05:13 PM ISTUpdated : Mar 19, 2019, 06:06 PM IST
योगी आदित्यनाथ ने पेश किया दो साल का रिपोर्ट कॉर्ड, यूपी में एक भी दंगा न होने का दावा

सार

दो साल का कार्यकाल पूरा करने वाले यूपी के सीएम ने कहा, भाजपा सरकार के दौरान एक भी दंगा नहीं हुआ। पिछली सरकारों के कार्यकाल में दंगों के रिकॉर्ड टूट गए थे।

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछले दो वर्षों में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार ने राज्य के बारे में लोगों की धारणा को बदला है। जब से भाजपा सत्ता में आई यूपी में एक भी दंगा नहीं हुआ। पिछले 24 महीने में उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति बेहतर होने की वजह से प्रदेश में निवेश होना प्रारंभ हो गया है।

योगी आदित्यनाथ की भाजपा नेतृत्व वाली सरकार ने सोमवार को अपनी सरकार के दो साल पूरे कर लिए। इस अवसर पर उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियां बताईं और अपनी सरकार के कामकाज का लेखा-जोखा जनता के सामने रखा। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने प्रदेश में सकारात्मक माहौल दिया। भाजपा के प्रदेश कार्यालय पर एक घंटे से अधिक चली प्रेस कांफ्रेस में मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि भाजपा के सत्ता में आने के बाद प्रदेश में एक भी दंगा नहीं होने का दावा किया।

पिछली सरकारों को घेरते हुए यूपी के मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार के दो साल के कार्यकाल के दौरान एक भी दंगा नहीं हुआ है, जबकि पिछली सरकारों के कार्यकाल में दंगों के रिकॉर्ड टूट गए थे। योगी ने न सिर्फ प्रदेश सरकार की बल्कि केंद्र सरकार की योजनाओं को भी सराहा। योगी ने जन-धन योजना, उज्ज्वला योजना और किसान सम्मान योजना की भी उपलब्धियां गिनाईं।

यह भी पढ़ें - यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बताया क्यों और कैसे बन गए संन्यासी

कानून-व्यवस्था पटरी पर लौटी, 73 कुख्यात अपराधी मारे गए

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछले 24 महीने में कानून-व्यवस्था पटरी पर लौटी। इस दौरान 73 कुख्यात अपराधी मारे गए, सैकड़ों अपराधियों ने आत्मसमर्पण कर दिया। दुर्भाग्यवश इस दौरान करीब आधा दर्जन जवान भी शहीद हुए।

दो साल में 10 साल से ज्यादा निवेश, बिचौलियों पर कसी लगाम

उन्होंने कहा कि बेहतर कानून-व्यवस्था के कारण आज उप्र में निवेश का माहौल बना, पिछले दो साल में पिछले 10 साल से ज्यादा निवेश हुआ। उनकी सरकार में बिचौलियों पर लगाम कसी गई, किसानों की कर्ज माफी का कार्यक्रम सफलता से पूरा किया गया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से भी प्रधानमंत्री ने किसानों का सम्मान करने का काम किया है। इससे किसानों का जीवन स्तर बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' पर भी हमारी सरकार ने काम किया है। साथ ही सुमंगला योजना का भी सरकार महिलाओं को मजबूत करने के लिए चला रही है।

PREV

Recommended Stories

श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण