योगी को रोकना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन भी है!

Published : Feb 05, 2019, 05:46 PM IST
योगी को रोकना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन भी है!

सार

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले में रैली कर ही ली। हालांकि पहले की तरह पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उनकी रैली को इजाजत देने से इनकार कर दिया। लेकिन योगी ने हार नहीं मानी, वह झारखंड में हेलिकॉप्टर उतारकर सड़क के रास्ते पुरुलिया पहुंच गए। वहां उन्होंने ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला।

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने पुरुलिया पहुंचकर ममता बनर्जी सरकार पर जमकर हमला बोला। वह झारखंड पुलिस की सुरक्षा में बोकारो से पुरुलिया पहुंचे। 

योगी फ्लाईट से लखनऊ से रांची एयरपोर्ट पहुंचे। जहां से वह हेलिकॉप्टर से बोकारो के चंदनकियारी पहुंचे। जिसके बाद वह झारखंड पुलिस की सुरक्षा में सड़क मार्ग से पुरुलिया पहुंचे। 

 योगी आदित्यनाथ अपने काफिले के साथ पश्चिम बंगाल की सीमा में घुस गए और ममता सरकार के खिलाफ आवाज उठाई। 

"

इससे पहले पश्चिम बंगाल प्रशासन ने अधूरे कागजात का हवाला देते हुए कार्यक्रम करने की इजाजत नहीं दी थी। उन्हें हेलिकॉप्टर लैंडिग की भी परमिशन नहीं दी गई। जिसके बाद सीएम योगी ने सड़क मार्ग से पुरुलिया जाने का फैसला किया। 

योगी ने पहले ही साफ कर दिया था कि वह हर हाल में पुरुलिया में रैली करेंगे। 

इससे पहले 3 फरवरी को भी पश्चिम बंगाल में सीएम योगी के हेलिकॉप्टर की लैंडिंग की अनुमति नहीं दी गई थी। जिसकी वजह से सीएम योगी का दौरा रद्द कर दिया गया था। तब योगी ने फोन से ही जनसभा को संबोधित किया था।

PREV

Recommended Stories

क्या आपको भी बहुत गुस्सा आता है? ये कहानी आपकी जिंदगी बदल देगी!
सड़कों से हटेंगी आपकी स्लीपर बसें? NHRC के आदेश ने मचाई खलबली