सीएम योगी आदित्यनाथ का दो टूक निर्देश, अपराधियों को पुलिस का डर होना चाहिए

By Team MyNation  |  First Published Jun 29, 2019, 10:59 PM IST

यूपी के सीएम योगी ने कहा, जिन अधिकारियों में काम के प्रति उत्साह नहीं हो, उनकी छुट्टी करने की व्यवस्था होनी चाहिए। औपचारिकता निभाने वाले भ्रष्ट अधिकारियों की रत्ती भर जरूरत नहीं है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपराध से निपटने के लिए पुलिस को कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। 

शनिवार को तीन जिलों सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और शामली के प्रशासन को जिला स्तर पर मजबूत टीमों के गठन का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि अपराधियों में पुलिस की वर्दी का डर होना चाहिये और जनता के मन में वर्दी का भरोसा कायम करना होगा।

मुख्यमंत्री ने सहारनपुर क्षेत्र में कानून व्यवस्था की समीक्षा के लिए बैठक की जिसमें सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और शामली जिले के अधिकारी मौजूद थे।

योगी ने कहा कि जिन अधिकारियों में काम के प्रति उत्साह नहीं हो, प्रशासन द्वारा उनकी छुट्टी करने की व्यवस्था की जानी चाहिए। उत्तर प्रदेश को औपचारिकता निभाने वाले भ्रष्ट अधिकारियों की रत्ती भर जरूरत नहीं है।

उन्होंने इन जिलों के पुलिस अधीक्षकों को प्रत्येक दिन सुबह 9 बजे से 11 बजे तक जनता की समस्याएं सुन कर उनका निवारण करने के निर्देश दिये।

मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को जल्द से जल्द 'एंटी रोमियो स्क्वॉड’ गठित करने का निर्देश देते हुए कहा कि एक जुलाई को स्कूलों के खुलने से पहले इसका गठन हो जाना चाहिये।

उन्होंने अवैध बूचड़खानों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का निर्देश देते हुए कहा कि गोवंश की हत्या एक संवेदनशील मुददा है और यह कई बार दंगो का भी कारण बन जाता है। (इनपुट एजेंसी से भी)

click me!