राज्य के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 4403 नए मामले सामने आए हैं और इसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 387085 तक पहुंच गई है। वहीं राज्य में अब तक 325888 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं और उन्हें अस्पतालों से डिस्चार्ज किया जा चुका है।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में लगातार कमी आ रही है। राज्य में कभी छह हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे थे। लेकिन अब राज्य में पिछले 24 घंटे में 4403 नए मामले सामने आए हैं। वहीं राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या के मामले की तुलना में ठीक होने वालों की संख्या बढ़ रही है। राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 5656 कोरोना मरीजों से संक्रमण को मात दी है। वहीं राज्य में अब तक 5594 लोगों की मौत हो चुकी है।
राज्य के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 4403 नए मामले सामने आए हैं और इसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 387085 तक पहुंच गई है। वहीं राज्य में अब तक 325888 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं और उन्हें अस्पतालों से डिस्चार्ज किया जा चुका है। वहीं राज्य में अब कोरोना का रिकवरी दर बढ़कर 84.19 फीसदी हो गई है। इसके साथ ही पॉजिटिविटी रेट में कमी आने के कारण और संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी आई है।
राज्य में फिलहाल कोरोना के 55603 मामले सक्रिय हैं। इसमें से 27826 लोग होम आइसोलेशन में हैं जबकि अभी तक होम आइसोलेशन में रहने वाले अभी तक 205846 मरीजों में से 1 लाख 78 हजार 020 लोग पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। राज्य में कोरोना के मामलों में कमी के पीछे राज्य सरकार के तर्क हैं कि राज्य में रोजाना 1.50 लाख से अधिक जांचे की जा रही है और इसके कारण कोरोना मरीजों की पहचान हो रही है और उनका इलाज किया जा रहा है। उनका कहना है कि राज्य में शनिवार को ही कुल 157710 नमूनों की जांच की गई और अब तक राज्य में 965076 कोरोना नमूनों की जांच हो चुकी है।