कभी थाने की पुलिस खोजती थी आजम के भैंसों को, अब वहीं हो गयी जमीन कब्जाने की एफआईआर

By Team MyNation  |  First Published Jul 12, 2019, 7:30 PM IST

समाजवादी पार्टी के रामपुर से सांसद आजम खान की मुश्किलें लगातार बढ़ती ही जा रही हैं। रामपुर में राजस्व निरीक्षक मनोज कुमार ने आजम खान पर किसानों की जमीन जबरदस्ती कब्जाने का मुकदमा दर्ज कराया। जबरदस्ती जमीन कब्जाने के मामले में आजम खान के साथ ही उनके करीबी पुलिस अफसर आलेहसन के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है।

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने समाजवादी पार्टी के नेता और रामपुर से सांसद आजम खान के खिलाफ जमीन कब्जाने मुकदमा दर्ज किया है। आजम के साथ ही रामपुर के पूर्व सीओ सिटी पर भी जमीन कब्जाने का मुकदमा दर्ज किया है। रामपुर से सीओ सिटी आलेहसन को आजम खान का करीबी माना जाता था।

समाजवादी पार्टी के रामपुर से सांसद आजम खान की मुश्किलें लगातार बढ़ती ही जा रही हैं। रामपुर में राजस्व निरीक्षक मनोज कुमार ने आजम खान पर किसानों की जमीन जबरदस्ती कब्जाने का मुकदमा दर्ज कराया। जबरदस्ती जमीन कब्जाने के मामले में आजम खान के साथ ही उनके करीबी पुलिस अफसर आलेहसन के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है।

राजस्व निरीक्षक मनोज कुमार ने रामपुर के अजीमनगर थाना नें धारा 342, 447, 506 और 384 के तहत दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। कल ही रामपुर में आजम खान के स्कूल रामपुर पब्लिक स्कूल का निर्माण कार्य रामपुर विकास प्राधिकरण यानी आरडीए ने बंद करा दिया है।

क्योंकि इस स्कूल का निर्माण बगैर नक्शा पास किए हो रहा था। हालांकि इसके लिए आरडीए ने आजम खान और स्कूल प्रबंधन को नोटिस दिया था। लेकिन उन्होंने नोटिस का जवाब नहीं दिया। लिहाजा इस स्कूल के निर्माण कार्य को बंद कर दिया गया है। 

असल में राज्य में पूर्व की समाजवादी पार्टी की सरकार के दौरान रामपुर में सिर्फ और सिर्फ आजम खान का सिक्का चलता था। यहां तक कि उनकी गायब हुई भैंसों के लिए यूपी पुलिस की एक टीम को लगाया गया था। उस वक्त रामपुर में आजम खान ने जो चाहा वो निर्माण कार्य कराया। यही नहीं उन्होंने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट जौहर विश्वविद्यालय का निर्माण भी उसी दौरान कराया।

हालांकि पिछले दिनों विश्वविद्यालय के लिए आसपास की जमीन कब्जाने का मुकदमा भी आजम खान पर दर्ज किया है। इससे पहले आजम खान पर अपने बेटे अब्दुला का फर्जी जन्मतिथि प्रमाण पत्र बनाने के लिए भी आजम खान पर मुकदमा दर्ज हो चुका है। यही नहीं तीन दिन पहले रामपुर विकास प्राधिकरण ने आजम खान के समधी का होटल भी सील कर दिया था।

click me!