योगी सरकार की कैबिनेट बैठक आज,कई प्रस्तावों को मिलेगी मंजूरी

By Team MyNationFirst Published Nov 1, 2019, 8:33 AM IST
Highlights

उम्मीद की जा रही है कि आज की कैबिनेट बैठक में बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे और गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे के टेंडर के लिए नियमों को मंजूरी मिलेगी। इसके साथ ही जिन कंपनियों ने टेंडर के लिए आवेदन किया है। इसी आधार पर एक्सप्रेस वे बनाने वाली कंपनियों के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी जाएगी।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की बैठक आज होगी। आज इसमें कई अहम फैसले लिए जाने की उम्मीद  की जा रही है। हालांकि पहले बैठक मंगलवार को होने वाली थी। लेकिन भैया दूज के कारण इसे टाल दिया गया। क्योंकि त्योहार होने के कारण ज्यादातर मंत्री शहर से बाहर थे।

उम्मीद की जा रही है कि आज की कैबिनेट बैठक में बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे और गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे के टेंडर के लिए नियमों को मंजूरी मिलेगी। इसके साथ ही जिन कंपनियों ने टेंडर के लिए आवेदन किया है। इसी आधार पर एक्सप्रेस वे बनाने वाली कंपनियों के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी जाएगी। बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे और गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे के लिए सबसे न्यूनतम रेट वाली कंपनियों का चयन किया जाएगा। इसके साथ डिफेंस कॉरिडोर के निर्माण को भी बढ़ावा मिल सकेगा। इसके साथ ही आज की कैबिनेट में राज्य के 28 विकास खंडों के सृजन को निरस्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी जाएगी।

इसके साथ ही वाराणसी में पर्यटकों की सुविधा के लिए पर्यटक पुलिस थाना की स्थापना करने के प्रस्ताव को मंजूरी मिलेगी। वाराणसी जिले में ही कैंट थाना को विभाजित कर लालपुर-पांडेयपुर के नाम से नया थाना बनाए जाने के लिए गृह विभाग को पट्टे की जमीन उपलब्ध कराने के प्रस्ताव को मंजूरी दी जाएगी। इसके अलावा साथ ही आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की नीति और कुछ कर्मचारियों के भत्तों में कटौती के प्रस्ताव भी स्वीकृत किए जा सकते हैं। हालांकि आज की बैठक  काफी अहम मानी जा रही है। क्योंकि बुदेलखंड  और गोरखपुर एक्सप्रेस वे से राज्य में विकास की रफ्तार तेज होगी।
 

click me!