एक्शन में योगी: यूपी सरकार ने 20 हजार लोगों पर की एफआईआर, उपद्रवियों से जुर्माना वसूले सरकार

By Team MyNation  |  First Published Apr 16, 2020, 6:36 PM IST
देश में कोरोना का कहर है और उत्तर प्रदेश में भी लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। वहीं देश में चल रहे लॉकडाउन के कारण सभी तरह की दुकानें और प्रतिष्ठान बंद हैं। लेकिन लॉकडाउन के बीच कई लोगों ने इसके नियमों को तोड़ा और इसके लिए उन्हें जुर्माना भरना पड़ा। यूपी पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक लॉकडाउन के दौरान यूपी पुलिस ने 20 हजार लोगों पर एफआईआर दर्ज की है और इसके लिए 7.7 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला है।
लखनऊ। देश में चल रहे लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले 20 हजार लोगों पर उत्तर प्रदेश सरकार ने एफआईआर की है वहीं इससे सरकार ने 7.7 करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया है। राज्य सरकार ने इन लोगों पर आईपीसी की धारा 188 के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है।


देश में कोरोना का कहर है और उत्तर प्रदेश में भी लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। वहीं देश में चल रहे लॉकडाउन के कारण सभी तरह की दुकानें और प्रतिष्ठान बंद हैं। लेकिन लॉकडाउन के बीच कई लोगों ने इसके नियमों को तोड़ा और इसके लिए उन्हें जुर्माना भरना पड़ा। यूपी पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक लॉकडाउन के दौरान यूपी पुलिस ने 20 हजार लोगों पर एफआईआर दर्ज की है और इसके लिए 7.7 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला है। लॉकडाउन के दौरान उत्तर प्रदेश पुलिस ने 19,448 प्राथमिकी दर्ज की है और 60,258 लोगों नियमों का उल्लंघन  करने के लिए जुर्माना वसूला। 


एक्शन में योगी

उत्तर प्रदेश में डाक्टर मेडिकल स्टॉफ के साथ मारपीट को लेकर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ एक्शन में है।  योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को मुरादाबाद में पुलिस एवं डॉक्टरों से मारपीट करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने का आदेश दिया है। गुरुवार को हुई समीक्षा बैठक में राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि डॉक्टरों, मेडिकल स्टाफ, पुलिस और स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ मारपीट करने वालों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून एनएसए, आपदा प्रबंधन अधिनियम और आईपीसी की कड़ी धाराओं के अंतर्गत कार्रवाई की जाए। योगी ने कहा कि राज्य में लॉकडाउन के दौरान सरकारी संपत्तियों को होने वाले नुकसान की भरपाई भी उपद्रवियों से ही की जाएगी। अगर कोई उपद्रवी जुर्माना नहीं देता है तो उसकी संपत्ति जब्त की जाए।
click me!