पुरानी रंजिश में दोस्तों ने कर दी धोखे से हत्या

Published : Aug 26, 2019, 06:52 PM IST
पुरानी रंजिश में दोस्तों ने कर दी धोखे से हत्या

सार

कानपुर में दो लड़कों ने अपने तीसरे दोस्त की प्वाइंट ब्लैंक रेंज से गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक बाईक चला रहा था जबकि आरोपी पीछे बैठे थे। पीछे बैठे लड़कों ने उसकी कनपटी से सटाकर गोली मार दी।   

कानपुर: रविवार देर रात एक युवक की बेहद शातिर तरीके से हत्या कर दी गई। दरअसल बाईक पर सवार होकर तीन दोस्त घूम रहे थे । बाईक पर पीछे बैठे दोस्तो ने बाईक चला रहे युवक के कनपटी से सटाकर गोली मार दी । युवक बाईक लेकर औंधे मुंह गिर पड़ा । हत्या करने के बाद उसके दोस्त कूद कर भाग गए । लेकिन ापास में लगे सीसीटीवी कैमरे में हत्यारे कैद हो गए है । हत्या की सूचना के बाद लगभग दो घंटे तक पुलिस सीमा विवाद में उलझी रही । 

चकेरी थाना क्षेत्र स्थित राधापुरम में रहने वाले रमेश चंद्र सीओडी में फोर्थ क्लास के कर्मचारी है । परिवार में पत्नी सरोज बेटे करन (23) , अंकित और चंद्रेश के साथ रहते है । करन बीती रविवार रात न्यू अजाद नगर स्थित सतबरी जाने की बात कह कर बाईक से निकला था । करन अपने दोस्त सिपाही के बेटे पंकज यादव और प्रसपा नेता के भतीजे सागर श्रीवास्तव से मिलने के लिए पहुंचा था । 

करन की बाईक पर बैठकर पंकज और सागर घूमने लगे । करन बाईक चला रहा था पंकज और सागर पीछे बैठे थे । पीछे बैठे दोस्तो ने अंधेरे और सुनसान रास्ते का फायदा उठाते हुए करन की कनपटी से सटाकर गोली मार दी । करन बाईक लेकर वहीं गिर पड़ा उसके दोस्त मौक से फरार हो गए । पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में पंकज और सागर भागते हुए देखे जा रहे है । 

हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस ने करन को कांशीराम अस्पताल भेजा । जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । मृतक के पिता रमेश चंद्र के मुताबिक करन बीए कर रहा था । सतबरी का रहने वाला सौरभ यादव गुंडा है । करन का सौरभ से 6 माह पहले झगड़ा हुआ था । सौरभ ने अपने वर्चस्व के चलते बेटे को बिधनू पुलिस से मिलकर आर्म एक्ट के केस में भी फंसाया था  । उन्होने कहा कि बेटे को धोखे से मारा गया है । 

एसपी पूर्वी राजकुमार अग्रवाल के मुताबिक हमे सूचना मिली थी कि करनचंद्र नाम के व्यक्ति की हत्या हुई है । पूछताछ में पता चला है कि बाईक पर दो लोग बैठे थे उन्होने घटना को अंजाम दिया है । उन दो लोगो के बारे में जानकारी इकट्ठा की जा रही है  ।    

PREV

Recommended Stories

क्या आपको भी बहुत गुस्सा आता है? ये कहानी आपकी जिंदगी बदल देगी!
सड़कों से हटेंगी आपकी स्लीपर बसें? NHRC के आदेश ने मचाई खलबली