भारत में बड़ा बिजनेस हब बनाने जा रहा गूगल, इस राज्य में बनाएगा ड्रोन, यूरोपीय देशों को किए जाएंगे एक्सपोर्ट

By Rajkumar UpadhyayaFirst Published May 24, 2024, 4:25 PM IST
Highlights

गूगल भारत के बिजनेस जगत में बड़ा इंवेस्टमेंट करने की तैयारी में है। कम्पनी तमिलनाडु में ड्रोन और स्मार्टफोन बनाने के काम में अरबो डॉलर का निवेश कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो दुनिया की दिग्गज टेक कम्पनी गूगल भारत में अपने प्रोडक्टस का प्रोडक्शन तेजी से बढ़ाना चाहती है।

नयी दिल्ली। गूगल भारत के बिजनेस जगत में बड़ा इंवेस्टमेंट करने की तैयारी में है। कम्पनी तमिलनाडु में ड्रोन और स्मार्टफोन बनाने के काम में अरबो डॉलर का निवेश कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो दुनिया की दिग्गज टेक कम्पनी गूगल भारत में अपने प्रोडक्टस का प्रोडक्शन तेजी से बढ़ाना चाहती है। चीन से इतर दूसरे देशों में मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट का विस्तार करने की दिशा में कदम बढ़ा रही है। आपको बता दें कि ऐपल पहले ही अपने आईफोन की निर्माण के लिए भारत का चुनाव कर चुका है। 

अमेरिका, आस्ट्रेलिया जैसे देशों को ​निर्यात

रिपोर्ट्स के अनुसार, गूगल ताइवान की दिग्गज कम्पनी फॉक्सकॉन के साथ मिलकर तमिलनाडु में पिक्सल फोन बनाएगी तो वहीं ड्रोन बनाने वाली कंपनी विंग भी राज्य में अपने उत्पाद की असेंबल करने के लिए यूनिट लगाएगी। यहां बने ड्रोन अमेरिका, आस्ट्रेलिया जैसे देशों में निर्यात किए जाएंगे। जिसका सीधा फायदा भारत को होगा। 

गूगल के टॉप अधिकारियों से मिला था तमिलनाडु का प्रतिनिधिमंडल

बताते चलें कि तमिलनाडु के मंत्री टीआरबी राजा की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल गूगल के शीर्ष स्तर के अधिकारियों से मिला था। बातचीत में राज्य को यूनिट लगाने के लिए अच्छी जगह बताई गई थी। उसके बाद बिजनेस इंडस्ट्री में यह खबर आई है। हालां​कि गूगल की तरफ से अभी इस तरह की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। पर कम्पनी ने पिछली बार अपनी घोषणा में गूगल पिक्सल 8 स्मार्टफोन के भारत में बनाए जाने का ऐलान किया था। पर यह जानकारी नहीं थी कि फोन बनाने की यूनिट किस राज्य में लगेगी। 

एप्पल, सैमसंग की सक्सेस देखकर आ रही कंपनियां

दरअसल, एप्पल हो या सैमसंग, दुनिया की बड़ी कम्पनियां भारत में अपनी यूनिट लगा रही हैं। उन्हें बिजनेस में सक्सेस भी मिल रही है। इसी को देखते हुए गूगल की तरफ से यह निर्णय लिया गया है। भारत में टेक्नोलॉजी कम्पनियों के आने से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। सरकार की तरफ से देश में उत्पादन इकाई लगाने पर ​दिए जाने वाले प्रोत्साहन का भी असर पड़ा है। जिससे विदेशी कम्पनियां देश की तरफ आकर्षित हो रही हैं।

ये भी पढें-Indian RuPay Service: मालदीव को आई अक्ल, लॉन्च करेगा भारत का RuPay कार्ड ...

click me!