mynation_hindi

वर्ल्ड रैंकिंग में भारत के इन तकनीकी संस्थानों का जलवा, जानिए आपके शहर का कौन?

Rajkumar Upadhyaya |  
Published : Jun 05, 2024, 11:20 PM IST
वर्ल्ड रैंकिंग में भारत के इन तकनीकी संस्थानों का जलवा, जानिए आपके शहर का कौन?

सार

क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग 2025 (QS World University Rankings) में भारत के दिग्गज तकनीकी संस्थानों को टॉप 150 लिस्ट में जगह मिली है। आइए जानते हैं उनके बारे में।

QS World University Rankings 2025: भारत के दिग्गज तकनीकी संस्थानों को  क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग 2025 में जगह मिली है। आईआईटी बॉम्बे और आईआईटी दिल्ली टॉप 150 की लिस्ट में शामिल हैं। देखा जाए तो आईआईटी बॉम्बे की रैंकिंग में सुधार हुआ है।  साल 2023 में आईआईटी बॉम्बे 149वें और आईआईटी दिल्ली 197वें स्थान पर थे। इस साल आईआईटी बॉम्बे को 118वां और आईआईटी दिल्ली ने 150वां स्थान हासिल किया है। आईआईएससी 211 वें नंबर पर है। इसी तरह आईआईटी खड़गपुर 222वें, आईआईटी मद्रास 227वें और आईआईटी कानपुर 263वें पायदान पर है।

डीयू की 328वीं रैंक

क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग 2025 में दिल्ली विश्वविद्यालय यानी डीयू की 328वीं रैंक है। उसके बाद आईआईटी रुड़की को 335वें पायदान पर जगह मिली है। आईआईटी गुवाहाटी को 344वें और अन्ना विश्वविद्यालय 383वें नंबर पर हैं। उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित बीएचयू को क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग में 531वां स्थान मिला है। आईआईटी इंदौर को 477वां और जेएनयू को 580वीं रैंक मिली है। आपको बता दे कि विश्वविद्यालयों की रैंकिंग के लिए शिक्षण का तरीका और अन्य चीजें शामिल की जाती हैं।

रैंकिंग में इन पहलुओं का ध्यान

क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग के तहत संस्थानों के चयन में कुछ पहलुओं का खास ध्यान रखा जाता है। उसमें शैक्षणिक प्रतिष्ठा, अंतरराष्ट्रीय फैकल्टी अनुपात, अंतरराष्ट्रीय शोध नेटवर्क, प्रति फैकल्टी, फैकल्टी छात्र अनुपात, अन्तरराष्ट्रीय छात्र अनुपात, रोजगार परिणाम आदि पहलुओं पर अलग—अलग प्रतिशत नम्बर दिए जाते हैं, जो 5 से 30 प्रतिशत तक होते हैं। पिछले साल इसी आधार पर चयन करते हुए आईआईएससी बैंगलोर को 225वां, आईआईटी खड़पुर 271वां, आईआईटी कानपुर को 278वां और आईआईटी मद्रास को 285 वीं रैंक दी गई थी। 

टॉप 5 में हैं ये कॉलेज

आप भी क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग में टॉप 5 में शामिल संस्थानों के बारे में जानना चाहते होंगे। एमआईटी को पहली रैंक मिली है। दूसरे नंबर पर लंदन का इंपीरियल कॉलेज है। तीसरे पायदान पर आक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और हार्वर्ड यूनिवर्सिटी को चौथी रैंक मिली है। कैम्ब्रिज विवि 5 वें और स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय 6वें पायदान पर है।

ये भी पढें-भारत के इस Space Startup की लंबी छलांग, 13 विदेशी ग्राहकों से चल रही बात...इसरो भी अब तक न कर पाया य...

PREV

Recommended Stories

देवऋषि ने शुरू की 'सदानीरा' पहल: भारत की नदियों के वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संरक्षण की मुहिम
देवऋषि ने शुरू की 'सदानीरा' पहल: भारत की नदियों के वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संरक्षण की मुहिम
Real-Life Hero: साड़ी ने बचाई 150 जिंदगियां! जानिए 70 साल की इस महिला की अविश्वसनीय कहानी
Real-Life Hero: साड़ी ने बचाई 150 जिंदगियां! जानिए 70 साल की इस महिला की अविश्वसनीय कहानी