मेड इन इंडिया स्मार्टफोन दुनिया भर में छा रहे हैं। भारत ने इस मामले में लंबी छलांग लगाई है तो चीन और वियतनाम से एक्सपोर्ट हो रहे स्मार्टफोन में गिरावट दर्ज हो रही है।
नयी दिल्ली। मेड इन इंडिया स्मार्टफोन दुनिया भर में छा रहे हैं। भारत ने इस मामले में लंबी छलांग लगाई है तो चीन और वियतनाम से एक्सपोर्ट हो रहे स्मार्टफोन में गिरावट दर्ज हो रही है। फाइनेंशियल ईयर 2024 में चीन में मोबाइल एक्सपोर्ट 2.78 तो वियतनाम में 17.6 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। उसके उलट भारत को 40.5 फीसदी की बढ़त मिली है।
चीन और वियतनाम को भारत दे रहा कड़ी टक्कर
वैसे चीन और वियतनाम स्मार्टफोन एक्सपोर्ट करने के मामले में दुनिया भर में सबसे आगे माने जाते हैं। अब इन दोनों देशों को भारत तगड़ा कॉम्पिटिशन दे रहा है। आंकड़ों की मानें तो इन दोनों देशों का एक्सपोर्ट मार्केट भारत की तरफ अट्रैक्ट हो रहा है। भारत में दुनिया भर के दिग्गजों के अलावा टाटा जैसी कम्पनियां भी मोबाइल निर्माण के लिए कदम आगे बढ़ा रही हैं।
किसका मार्केट-कितना घटा
इंटरनेशनल ट्रेड सेंटर (ITC) की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन के स्मार्टफोन एक्सपोर्ट में 2.78 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। फाइनेंशियल ईयर 2023 में यह 136.36 बिलियन डॉलर था, जो फाइनेंशियल ईयर 2024 में 132.5 फीसदी हो गया। 2023 में वियतनाम से 31.9 फीसदी मोबाइल एक्सपोर्ट हुए। 2024 में इसमें गिरावट दर्ज की गई और यह 26.27 प्रतिशत तक रह गया। वहीं भारत ने ने साल भर में मोबाइल एक्सपोर्ट में 40.5 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की है। 2023 में 11.1 बिलियन डॉलर और 2024 में 15.6 बिलियन डॉलर मोबाइल एक्सपोर्ट किए।
लोकल लेबल पर प्रोडक्शन को प्रोत्साहन
भारत में दुनिया भर की दिग्गज कम्पनियां मोबाइल फोन बनाने के लिए अपनी यूनिट लगा रही हैं। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, ऐपल, सैमसंग, वीवो से लेकर शाओमी तक इसमें शामिली हैं। यह कम्पनियां लोकल स्तर पर स्मार्टफोन प्रोडक्शन पर जोर दे रही हैं और यहीं से विदेशों के मार्केट में एक्सपोर्ट की तैयारी भी है। ऐसे में आने वाले समय में भारत मोबाइल एक्सपोर्ट के मामले में दुनिया भर में छा सकता है।