mynation_hindi

PM मोदी ने 'हर घर तिरंगा' अभियान के लिए उठाया बड़ा कदम, देशवाशियों से की ये खास अपील

Surya Prakash Tripathi |  
Published : Aug 09, 2024, 12:09 PM IST
PM मोदी ने 'हर घर तिरंगा' अभियान के लिए उठाया बड़ा कदम, देशवाशियों से की ये खास अपील

सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 'हर घर तिरंगा' अभियान में सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया है। जानें कैसे पीएम मोदी ने अपना प्रोफाइल चित्र बदलकर और लोगों को प्रेरित करके इस जन आंदोलन को सफल बनाने का प्रयास किया है।

नई दिल्ली।  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्र से "हर घर तिरंगा" अभियान में सक्रिय रूप से भाग लेने का आह्वान किया है, ताकि भारत अपने 77 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इसे एक यादगार जन आंदोलन बना सके। एक सेंबोलिक कदम उठाते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने अपना प्रोफाइल चित्र बदलकर राष्ट्रीय ध्वज लगा लिया तथा अन्य लोगों को भी ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित किया। पीएम मोदी ने लिखा कि इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस नजदीक आ रहा है, तो आइए हम सब मिलकर 'हर घर तिरंगा' को एक यादगार जन आंदोलन बनाएं।

PM मोदी ने अपनी प्रोफाइल पिक्चर बदली
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर लिखा कि मैं अपनी प्रोफाइल पिक्चर बदल रहा हूं और मैं आप सभी से भी यही आग्रह करता हूं कि आप भी ऐसा करके हमारे तिरंगे का जश्न मनाने में मेरा साथ दें। और हां, अपनी सेल्फी harghartiranga.com पर जरूर शेयर करें। 28 जुलाई को 'मन की बात' के 112वें एपिसोड के दौरान प्रधानमंत्री ने लोगों में राष्ट्रीय ध्वज के साथ सेल्फी लेने और उसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करने की बढ़ती प्रवृत्ति पर प्रकाश डाला था।

प्रधानमंत्री ने पाटीर् नेताओं और कार्यकर्ताओं से की ये भावनात्मक अपील
PM मोदी ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से यह सुनिश्चित करने का आह्वान किया कि देश भर में घरों, कार्यालयों और दुकानों पर तिरंगा फहराया जाए। 2021 में शुरू किया गया 'हर घर तिरंगा' अभियान आज़ादी का अमृत महोत्सव समारोह का एक अभिन्न अंग है। इसका उद्देश्य लोगों में देशभक्ति की भावना पैदा करना और भारतीय राष्ट्रीय ध्वज के बारे में जागरूकता बढ़ाना है, उन्हें तिरंगा घर लाने और गर्व से फहराने के लिए प्रोत्साहित करना है।

आत्मनिर्भर भारत की भावना से प्रेरित करने का किया आह्वान
आज़ादी का अमृत महोत्सव भारत की आज़ादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में एक सरकारी पहल है, जो देश के समृद्ध इतिहास, विविध संस्कृति और उल्लेखनीय उपलब्धियों का जश्न मनाता है। यह महोत्सव देश की विकास यात्रा में भारतीय लोगों की महत्वपूर्ण भूमिका और आत्मनिर्भर भारत की भावना से प्रेरित भारत 2.0 को सक्रिय करने के पीएम मोदी के दृष्टिकोण को साकार करने की उनकी क्षमता को मान्यता देता है।

 


ये भी पढ़ें...
Paris Olympics: भारतीय हॉकी टीम को लगातार दो ओलंपिक में मेडल, देश का बढ़ाया मान

 

PREV
Read more Articles on