पीएम मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर के साथ कुवैत का संदेश, भारत-कुवैत हैं साथ

By Rajkumar Upadhyaya  |  First Published Dec 23, 2024, 5:21 PM IST

पीएम मोदी को कुवैत दौरे के दौरान गरिमामयी गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया। ऊर्जा, व्यापार और कूटनीति पर हुई चर्चा ने भारत-कुवैत के ऐतिहासिक संबंधों को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने का रास्ता खोला।

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी को कुवैत में गॉर्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया। पीएम मोदी कुवैत की दो दिन की यात्रा पर थे। चार दशकों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री का कुवैत का यह पहला दौरा था। इस दौरान ऊर्जा, व्यापार और कूटनीति के महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई। जिसने दोनों देशों के ऐतिहासिक और गहरे संबंधों को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का संदेश दिया।  

कुवैत के अमीर ने पीएम मोदी का किया गर्मजोशी से स्वागत

पीएम मोदी का स्वागत कुवैत के 'बायन पैलेस' में गरिमापूर्ण गार्ड ऑफ ऑनर के साथ किया गया। कुवैत के अमीर शेख मेशाल-अल अहमद अल-जबर अल सपा ने प्रधानमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया। आपको बता दें कि भारत और कुवैत के सांस्कृतिक और व्यापारिक रिश्ते सदियों पुराने हैं। कुवैत भारत का प्रमुख ऊर्जा आपूर्तिकर्ता है, जहां बड़ी संख्या में भारतीय प्रवासी रहते हैं, जो दोनों देशों के बीच ब्रिज का काम करते हैं।

क्या है जीसीसी? जो भारत का अहम साझेदार

खाड़ी सहयोग परिषद (जीसीसी) कुवैत सहित छह मध्य-पूर्वी देशों का संगठन है, जहां करीबन एक तिहाई भारतीय रहते हैं। करीबन 90 लाख इंडियन जीसीसी की आर्थिक समृद्धि में योगदान दे रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि खाड़ी देशों में रह रहे भारतीय प्रवासी इस क्षेत्र की आर्थिक वृद्धि में सकारात्मक योगदान दे रहे हैं। उन्होंने 'मेड इन इंडिया' उत्पादों की कुवैत में बढ़ती मांग पर भी खुशी जताई।

फिलिस्तीन: दो-देश समाधान के प्रति अपने समर्थन को दोहराया

पीएम नरेंद्र मोदी ने गाजा और यूक्रेन में जल्द शांति बहाली की इच्छा जताई। फिलिस्तीन के लिए दो-देश समाधान के प्रति अपने समर्थन को दोहराया। पीएम मोदी की कुवैत यात्रा दोनों देशों के रिश्तों में एक नया अध्याय जोड़ रही है। यह यात्रा न केवल ऊर्जा और व्यापार के क्षेत्र में सहयोग को बढ़ावा देने में सफल साबित होगी, बल्कि दोनों देशों के ऐतिहासिक संबंधों को और मजबूत करती है। यह कदम आने वाले वर्षों में कुवैत के साथ भारत की रणनीतिक साझेदारी को और भी मजबूत बनाएगा।

ये भी पढें-पाकिस्तान में गूगल सर्च लिस्ट में टॉप पर है ये भारतीय, जानिए क्यों?

click me!