फीफा विश्वकपः इंग्लैंड को हरा बेल्जियम ने हासिल किया तीसरा स्थान

बेल्जियम के लिए मैच के चौथे मिनट में थॉमस म्यूनियर ने शानदार गोल किया। इसके बाद कप्तान एडेन हेजार्ड ने मैच के 82वें मिनट में गोल दाग इंग्लैंड की रही सही उम्मीद भी खत्म कर दी

Belgium finish third at FIFA world cup

फीफा विश्वकप में शनिवार को तीसरे स्थान के लिए खेले गए मुकाबले में बेल्जियम ने इंग्लैंड को 2-0 से हरा दिया। यह विश्वकप में बेल्जियम का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। टूर्नामेंट की सबसे बेहतरीन टीमों में  शुमार बेल्जियम ने इस मैच में अपने प्रशंसकों को निराश नहीं किया। बेल्जियम के लिए मैच के चौथे ही मिनट में थॉमस म्यूनियर ने शानदार गोल किया। इसके बाद कप्तान एडेन हेजार्ड  ने मैच के 82वें मिनट में गोल दाग इंग्लैंड की रही सही उम्मीद भी खत्म कर दी। 

हेजार्ड का इस विश्वकप में यह तीसरा गोल है। इससे पहले बेल्जियम 1986 में चौथे नंबर पर रही थी। सेमीफाइनल मुकाबले में फ्रांस से हारने के बाद शनिवार को बेल्जियम की टीम शुरू से ही रंग में थी। उसने लगातार इंग्लैंड की रक्षा पंक्ति पर दबाव बनाए रखा।

vuukle one pixel image
click me!