Champion League 2019: मैदान में स्विमसूट पहन कर भागती दिखी मॉडल, पॉर्न साइट कर रही थी प्रमोट
First Published Jun 3, 2019, 12:00 PM IST
Champion Leauge 2019: स्पेन में दो इंग्लिश क्लब लिवरपूल और टॉटेनहम हॉटस्पर के बीच यूरोपीय चैंपियंस लीग का फाइनल हो ही रहा था कि उसे अचानाक से रोकना पड़ा। क्योंकि मेच के दौरान मैदान में एस मॉडल अचानक से बीच में आ गई और छोटा सा स्विमसूट पहने हुए पूरे मैदान में भागने लगी, उसके बाद क्या हुआ देखिए इस तस्वीरों में-

गेम के बीच ये मॉडल स्विमसूट पहने हुए अचानक से मैदान में आ गई थी। इस मॉडल का नाम किंग्से वोलांस्की है।

मॉडल ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि वह अपने बॉयफ्रेंड विटाली दोरोवेतस्की की पॉर्न साइट को प्रमोट करना चाहती थी।

मॉडल ने जो स्विमसूट पहना हुआ था उसके ऊपर साइट का नाम लिखा हुआ था।

यह घटना स्पेन के वांडा मेट्रोपोलिटन स्टेडियम में हुई। मॉडल ने अपनी इस हरकत का वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट से खुद ही शेयर किया है।

वीडियो शेयर करने के बाद से ही यह मॉडल काफी वायरल हो रही है। इस घटना के बाद से मॉडल के फॉलोअरस 230000 से बढक़र 10 लाख पार कर चुके हैं।

जानकारी के मुताबिक मॉडल के किए गए इस स्टट की कीमत करीब 39.7 लाख डॉलर है।
