mynation_hindi

पुलवामा हमलाः क्रिकेट में भी पाकिस्तान को झटका, पीएसएल का प्रसारण बंद, सीसीआई से इमरान को हटाया

Published : Feb 17, 2019, 04:29 PM ISTUpdated : Feb 17, 2019, 04:30 PM IST
पुलवामा हमलाः क्रिकेट में भी पाकिस्तान को झटका, पीएसएल का प्रसारण बंद, सीसीआई से इमरान को हटाया

सार

पुलवामा हमले को देखते हुए भारत में पाकिस्तान सुपर लीग का प्रसारण रोक दिया गया है। भारत में खेल चैनल डीस्पोर्ट इसका आधिकारिक ब्रॉडकास्टर है। पीएसएल का चौथा सीजन दुबई में शुरू किया गया था। 

कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के जवानों पर हुए फिदायीन हमले के बाद पूरे देश में पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोश है। भारत सरकार पाकिस्तान के खिलाफ कड़े फैसले उठारही है। पाकिस्तान को कूटनीतिक तौर पर अलग-थलग करने के साथ ही आर्थिक झटके दिए जा रहे हैं। अब खेल के मैदान में भी पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है।

पुलवामा हमले को देखते हुए भारत में पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) का प्रसारण रोक दिया गया है। भारत में खेल चैनल डीस्पोर्ट इसका आधिकारिक ब्रॉडकास्टर है। पीएसएल का चौथा सीजन दुबई में शुरू किया गया था। लेकिन अब भारत में इसके मैच नहीं देखे जा सकेंगे। डीस्पोर्ट चैनल ने भारत में पीएसएल के प्रसारण पर रोक लगा दी। लाहौर कलंदर और कराची किंग्स मैच के लाइव प्रसारण को फिलहाल रोक दिया गया है। इससे पाकिस्तान क्रिकेट को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि इस टूर्नमेंट के पहले दो सीजन सिर्फ वेब पर थे और पिछले वर्ष ही 'डीस्पोर्ट' इसका आधिकारिक प्रसारक बना था।   

एक अधिकारी ने कहा, हमने लीग के प्रसारण पर रोक लगा दी है हालांकि हमने इस पर देरी से निर्णय लिया। दरअसल, शुक्रवार को ही इस पर बैन लगा दिया जाना था लेकिन कुछ तकनीकी कारणों से इसमें देरी हुई।

इससे पहले, क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया ने पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकवादी हमले का विरोध जताते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और पूर्व क्रिकेटर इमरान खान का पोस्टर हटा दिए हैं।  बीसीसीआई की मान्य ईकाई सीसीआई का मुख्यालय ब्रेबोर्न स्टेडियम पर है। सीसीआई के समूचे परिसर में दुनिया भर के महान क्रिकेटरों की तस्वीरें हैं। इनमें पाकिस्तान के 1992 विश्व कप विजेता कप्तान इमरान खान की भी तीन अलग-अलग तस्वीरे हैं। 

सीसीआई के अध्यक्ष प्रेमल उदाणी ने कहा, ‘सीसीआई खेलों का क्लब है और हमारे यहां मौजूदा तथा अतीत के क्रिकेटरों की तस्वीरें हैं। हम मौजूदा घटनाक्रम पर इस तरीके से अपनी नाराजगी जताना चाहते थे।’ इमरान भारत के खिलाफ दो बार ब्रेबोर्न स्टेडियम पर खेल चुके हैं। उनकी कप्तानी में पाकिस्तान ने 1989 में नेहरू कप मैच में यहां ऑस्ट्रेलिया को हराया था, जिसमें वह मैन ऑफ द मैच थे।

PREV

Recommended Stories

60 सेकेंड रूल से 'धर्मसंकट' में गेदबाज, यूं बना परेशानी का सबब
60 सेकेंड रूल से 'धर्मसंकट' में गेदबाज, यूं बना परेशानी का सबब
कुमार संगकारा बोले- सौरव गांगुली को बनना चाहिए ICC चेयरमैन, तो गावस्कर ने BCCI अध्यक्ष पद के लिए जताई सहमति