जी हां ये सच है...भारत ने फुटबॉल में अर्जेंटीना को हराया

By PTI NewsFirst Published Aug 6, 2018, 1:51 PM IST
Highlights

स्पेन में खेले जा रहे कोटिफ कप के मुकाबले में 6 बार की अंडर-20 विश्व चैंपियन अर्जेंटीना को 2-1 से हराकर रचा इतिहास। 2006 के विश्व कप खिलाड़ी लियोनेल स्कालोनी और पूर्व स्टार मिडफील्डर पाब्लो ऐमार हैं अर्जेंटीना की टीम के कोच 

भारत की अंडर-20 फुटबॉल टीम ने स्पेन में चल रहे कोटिफ कप 2018 के एक मुकाबले में अर्जेंटीना की अंडर-20 टीम को 2-1 से हराकर इतिहास रच दिया है। 10 खिलाड़ियों तक सिमटने के बावजूद भारत ने 6 बार की अंडर-20 विश्व चैंपियन टीम को हराया। अर्जेंटीना की टीम के कोच 2006 के विश्व कप खिलाड़ी लियोनेल स्कालोनी और पूर्व स्टार मिडफील्डर पाब्लो ऐमार हैं। 

भारत के लिए दीपक टांगड़ी ने चौथे और अनवर अली ने 68वें मिनट में गोल किए। टांगड़ी ने एन मीताइ के कॉर्नर शॉट पर गेंद को लपकते हुए हेडर से पहला गोल किया। इसके बाद भारत ने काफी आक्रामक खेल दिखाया। 

Celebrations after a HISTORIC win over yesterday. pic.twitter.com/Z893qkPEx9

— Indian Football Team (@IndianFootball)

दूसरे हाफ की शुरुआत में ही अनवर अली ने कप्तान अमरजीत सिंह के पास पर मूव बनाया लेकिन उसे गोल में नहीं बदल सके। फिर  मैच के 68वें मिनट में अली ने एक फ्री किक को गोल में बदलकर मैच भारत के पाले में डाल दिया भारत को दस खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़ा क्योंकि अनिकेत जाधव को 54वें मिनट में लालकार्ड दिखाया गया था। अर्जेंटीना ने आखिरी मिनटों में एकमात्र गोल किया।

पिछले मैच में भारतीय टीम ने वेनेजुएला से गोलरहित ड्रॉ खेला था। इससे पहले, फ्लायड पिंटो की भारतीय टीम मर्शिया से 0-2 और मौरिशानिया से 0-3 से हार गई थी। पिंटो ने मैच के बाद से कहा,‘इस जीत से भारतीय फुटबॉल को विश्व स्तर पर और सम्मान मिलेगा। इससे हमें दुनिया के सर्वश्रेष्ठ टीमों के खिलाफ नियमित तौर पर और खेलने के मौके मिलेंगे।’

click me!