डेल स्टेन ने की पोलाक के 421 टेस्ट विकेट की बराबरी

 
Published : Jul 14, 2018, 03:24 PM IST
डेल स्टेन ने की पोलाक के 421 टेस्ट विकेट की बराबरी

सार

14 साल पहले दक्षिण अफ्रीकी टीम के लिए खेलना शुरू करने वाले स्टेन ने अब तक 87 टेस्ट खेले हैं। वनडे में भी 180 विकेट हैं इस गेंदबाज के नाम

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन पूर्व कप्तान शॉन पोलाक के रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए अपने देश के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट झटकने वालों में सामूहिक रूप से शीर्ष पर आ गए हैं। श्रीलंका के खिलाफ इस 35 वर्षीय गेंदबाज ने लकशन संदाकन को आउट कर यह मुकाम हासिल किया। अब पोलाक और स्टेन दोनों के नाम 421 टेस्ट विकेट हैं। स्टेन ने यह उपलब्धि अपने 87वें टेस्ट मैच में हासिल की। 

स्टेन ने 14 साल पहले दक्षिण अफ्रीकी टीम के लिए खेलना शुरू किया था। चोट के बाद टीम में वापसी कर रहे स्टेन को पोलाक का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए 3 विकेटों की दरकार थी। पहली पारी में उन्हें एक विकेट मिला था। 

स्टेन ने दक्षिण अफ्रीका के लिए खेले 87 टेस्ट में 22.42 की औसत से 421 विकेट झटके हैं। वह पांच बार मैच में दस और 26 बार एक पारी में पांच विकेट ले चुके हैं। वहीं स्टेन के नाम 116 वनडे मुकाबलों में 180 विकेट हैं। दक्षिण अफ्रीका के लिए स्टेन ने 42 टी-20 मैच भी खेले हैं, इनमें वह 58 विकेट हासिल करने में सफल रहे हैं।

PREV

Recommended Stories

60 सेकेंड रूल से 'धर्मसंकट' में गेदबाज, यूं बना परेशानी का सबब
कुमार संगकारा बोले- सौरव गांगुली को बनना चाहिए ICC चेयरमैन, तो गावस्कर ने BCCI अध्यक्ष पद के लिए जताई सहमति