पहले वनडे मुकाबले में भारत की शानदार जीत, अंग्रेज़ 8 विकेट से हारे

 
Published : Jul 13, 2018, 01:47 PM IST
पहले वनडे मुकाबले में भारत की शानदार जीत, अंग्रेज़ 8 विकेट से हारे

सार

तीन वनडे मैचों की सीरिज़ में भारत ने इंग्लैंड पर आठ विकेट से शानदार जीत दर्ज की है। भारत के लिए जीत का मंच स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव ने तैयार कर दिया था। बाकी काम रोहित शर्मा और विराट कोहली और रोहित शर्मा ने अपनी शानदार बल्लेबाज़ी से कर दिया। 

ट्रेंटब्रिज में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीत कर मेजबान टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। इंग्लैंड के ओपनरों जेसन रॉय और जॉनी बेरेस्टो ने पहले विकेट के लिए 73 रन की साझेदारी करते हुए टीम को मज़बूत शुरुआत दिलाई। इन दोनों बल्लेबाजों की सधी पारियों के अलावा बेन स्टोक्स को अर्धशतक जमाने में कामयाबी तो मिली लेकिन उन्होंने गेंदें बहुत खराब की। उनकी बल्लेबाज़ी बहुत धीमी रही। इन तीनों के अलावा इंग्लिश टीम को कोई अन्य बल्लेबाज़ रनों का कोई खास योगदान नहीं दे सका। 49.5 ओवरों में ही इंग्लैंड की पूरी टीम 268 रन बनाकर पवेलियन लौट गई।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को रोहित शर्मा और शिखर धवन ने तेज शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 59 रन जोड़े। 40 रन के निजी स्कोर पर धवन के आउट होने के बाद विराट कोहली मैदान पर उतरे और शर्मा के साथ उन्होंने दूसरे विकेट के लिए 167 रन की पार्टनरशिप की। कोहली ने 82 गेंदों पर 75 रन की पारी खेली।
हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा का जबरदस्त फॉर्म बरकरार है। वो भारतीय टीम को जीत दिला कर ही पैवेलियन लौटे। इंग्लिश गेंदबाजों की धुनाई करते हुए रोहित ने 114 गेंदें खेलकर 137 रन बनाए। इस शानदार पारी के दौरान उन्होंने 15 चौके और चार छक्के भी लगाए। इस तरह भारतीय टीम ने जीत के लिए ज़रूरी रन 41वें ओवर में ही बना लिए।
चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने 25 रन देकर विपक्षी टीम के 6 बल्लेबाज़ों के विकेट निकाले। शानदार गेंदबाज़ी के लिए कुलदीप को मैन ऑफ द मैच पुरस्कार से नवाज़ा गया। इनके अलावा उमेश यादव को दो और युजवेंद्र चहल को एक विकेट हासिल हुआ। दूसरा मैच शनिवार को खेला जाएगा.
 

PREV

Recommended Stories

60 सेकेंड रूल से 'धर्मसंकट' में गेदबाज, यूं बना परेशानी का सबब
कुमार संगकारा बोले- सौरव गांगुली को बनना चाहिए ICC चेयरमैन, तो गावस्कर ने BCCI अध्यक्ष पद के लिए जताई सहमति