धोनी को वेस्ट इंडीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज की टीम में शामिल नहीं किया गया है। ऐसी संभावना है कि वह शायद भारत के लिए इस फॉर्मेट में अब कभी नहीं खेलेंगे।
क्या भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी का टी-20 करियर खत्म हो चुका है? क्या धोनी अब सिर्फ वनडे टीम का ही हिस्सा होंगे? ये कुछ ऐसे सवाल हैं, जिनके जवाब उनके फैंस जानना चाहते हैं। ऐसा लगता है टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने धोनी के टी-20 करियर को लेकर बड़ा संकेत दे दिया है। विराट कोहली ने कहा है कि अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी वनडे टीम का अहम हिस्सा बने रहेंगे। धोनी ने युवा खिलाड़ी ऋषभ पंत के लिए जगह बनाने के मद्देनजर आगामी टी20 में नहीं खेलने का फैसला किया है।
कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज जीतने के बाद कहा, ‘अगर मैं गलत नहीं हूं तो मुझे लगता है कि चयनकर्ता पहले ही इसे स्पष्ट कर चुके हैं। पहली बात तो... उनसे बात हो चुकी है। इसलिए मुझे कोई कारण नहीं दिखता कि मुझे यहां बैठकर यह सब समझाना चाहिए। मुझे लगता है कि जो कुछ हुआ था, चयनकर्ता वो सबकुछ बता चुके हैं।’उन्होंने कहा, ‘मैं इस बातचीत का हिस्सा नहीं था इसलिए...चयनकर्ताओं ने जो बताया, वैसा ही हुआ था। मुझे लगता है कि लोग इस पर ज्यादा ही सोच विचार कर रहे हैं, जबकि ऐसा कुछ भी नहीं है, मैं यह आश्वस्त कर सकता हूं। वह अब भी इस टीम का अहम हिस्सा हैं और मुझे लगता है कि टी20 प्रारूप में ऋषभ जैसे खिलाड़ी को और मौका दिया जाना चाहिए।’
CHAMPIONS 👏 clinch the series 3-1 pic.twitter.com/1ZKZaUpRpF
— BCCI (@BCCI)धोनी को वेस्ट इंडीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज की टीम में शामिल नहीं किया गया है और ऐसी भी संभावना है कि वह भारत के लिए खेल के इस छोटे प्रारूप में कभी नहीं खेलें। कोहली ने कहा, ‘वह नियमित तौर पर वनडे में हमारे लिए खेलते हैं इसलिए...अगर देखा जाए तो वह युवाओं को मदद करने की ही कोशिश कर रहे हैं और ऐसा कुछ नहीं है जैसा कि लोग सोच रहे हैं और मैं बतौर कप्तान निश्चित रूप से आपको आश्वस्त कर सकता हूं।’