mynation_hindi

टी-20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में टॉप -5 में पहुंची हरमनप्रीत

Published : Nov 27, 2018, 05:09 PM IST
टी-20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में टॉप -5 में पहुंची हरमनप्रीत

सार

आईसीसी महिला विश्व टी-20 में भारतीय कप्तान ने कुल 183 रन बनाए जिनमें न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई 103 रन की आकर्षक पारी भी शामिल है।

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर आईसीसी की ताजा महिला टी-20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में बल्लेबाजों में टॉप-5 में पहुंच गई हैं। इसके साथ ही सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिग्स ने भी अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल कर ली है। 

वेस्टइंडीज में हाल में समाप्त हुए आईसीसी महिला विश्व टी-20 में आस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज एलिसा हीली के बाद सर्वाधिक रन बनाने वाली खिलाड़ियों में दूसरे नंबर पर काबिज हरमनप्रीत तीन पायदान ऊपर तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। 

भारतीय कप्तान ने कुल 183 रन बनाए जिनमें न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई 103 रन की आकर्षक पारी भी शामिल है। किशोरी जेमिमा नौ पायदान ऊपर करियर की सर्वश्रेष्ठ छठी रैंकिंग पर जबकि स्मृति मंधाना सात पायदान ऊपर दसवें स्थान पर पहुंच गईं हैं। एलिसा हीली भी चार पायदान ऊपर आठवें स्थान पर पहुंच गई हैं। उन्होंने टूर्नामेंट में 225 रन बनाए और उन्हें टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। 

- स्मृति मंधाना

गेंदबाजों की सूची में आस्ट्रेलिया की मेगान शट पहले और भारत की पूनम यादव दूसरे स्थान पर बनी हुई हैं। न्यूजीलैंड की स्पिनर लीग कास्परेक सात पायदान ऊपर तीसरे स्थान पर पहुंच गयी है। इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टोन 16वें से चौथे स्थान और तेज गेंदबाज अन्या श्रबसोले 12वें से छठे स्थान पर पहुंच गयी है। 

टीम रैंकिंग में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को दूसरे पायदान से हटा दिया है। चौथी बार विश्व टी20 खिताब जीतने वाला आस्ट्रेलिया 283 अंक के साथ शीर्ष पर है। भारत 256 अंक के साथ पांचवें स्थान पर है।
 

PREV

Recommended Stories

60 सेकेंड रूल से 'धर्मसंकट' में गेदबाज, यूं बना परेशानी का सबब
60 सेकेंड रूल से 'धर्मसंकट' में गेदबाज, यूं बना परेशानी का सबब
कुमार संगकारा बोले- सौरव गांगुली को बनना चाहिए ICC चेयरमैन, तो गावस्कर ने BCCI अध्यक्ष पद के लिए जताई सहमति
कुमार संगकारा बोले- सौरव गांगुली को बनना चाहिए ICC चेयरमैन, तो गावस्कर ने BCCI अध्यक्ष पद के लिए जताई सहमति