mynation_hindi

आईसीसी वर्ल्ड कप-आज ऑस्ट्रेलिया का सामना अफगानिस्तान से, स्मिथ-वॉर्नर की वापसी

Published : Jun 01, 2019, 01:33 PM ISTUpdated : Jun 01, 2019, 01:37 PM IST
आईसीसी वर्ल्ड कप-आज ऑस्ट्रेलिया का सामना अफगानिस्तान से, स्मिथ-वॉर्नर की वापसी

सार

यह मैच कई तरह से खास है जहाँ एक तरफ सबकी निगाहें अफगानिस्तान की टीम पर हैं। जिन्होंने अपने परफॉरमेंस के दम पर टॉप 10 टीमों में अपनी जगह बनाई है, वहीं स्टीव स्मिथ एक लम्बे अंतराल के बाद टीम में वापसी कर रहें हैं। जिन पर बॉल टेंपरिंग को लेकर एक साल का बैन लगा था।   

आईसीसी वर्ल्ड कप का पहला डे एंड नाईट मुकाबला आज अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्टल के काउंटी ग्राउंड में खेला जायेगा। यह मैच कई तरह से खास है जहाँ एक तरफ सबकी निगाहें अफगानिस्तान की टीम पर हैं। जिन्होंने अपने परफॉरमेंस के दम पर टॉप 10 टीमों में अपनी जगह बनाई है, वहीं स्टीव स्मिथ एक लम्बे अंतराल के बाद टीम में वापसी कर रहें हैं। जिन पर बॉल टेंपरिंग को लेकर एक साल का बैन लगा था।   

ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए सबसे राहत की बात है उसके ओपनर डेविड वार्नर का फिट होना। जिनका बैक इंजरी के चलते खेलना संदिग्ध था, पर अब ये साफ़ है की वो आज का मैच खेल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया जो पिछले साल तक आउट ऑफ़ फार्म चल रही थी 2019 के चढ़ते ही बेहतरीन फॉर्म में है। साल की शुरुआत में ही टीम ने पाकिस्तान को पहले अपने होम ग्राउंड में हराया फिर भारत को उसके ही होम ग्राउंड पर शिकस्त दी। अब टीम में उसके दोनों दिग्गज खिलाड़ी डेविड वार्नर और स्टीवन स्मिथ की वापसी होने से टीम और भी मज़बूत स्तिथि में है।  टीम में कप्तान आरोन फिंच और उस्मान ख्वाजा ऐसे बल्लेबाज हैं जो बेहतरीन फॉर्म में हैं। टीम वर्ल्ड कप जीतने का पूरा दम रखती है।

अफगानिस्तान की टीम अनुभव में कम हो सकती है लेकिन टीम की गेंदबाज़ी उसकी ताकत है यह टीम छोटे स्कोर को भी बचाने का दम रखती है। लेग स्पिनर राशिद खान जैसे शानदार गेंदबाज़  हैं, जिन्होंने अपनी लेग स्पिन से दुनिया भर के बल्लेबाजों को परेशान किया है। राशिद का सामना करना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं होगा और उनके अलावा टीम में मुजीब उर रहमान, मोहम्मद नबी दो और ऐसे स्पिनर हैं। जो पासा पलटने का दम रखते हैं। पर टीम के लिए अनुभव की कमी होना मुश्किलें पैदा कर सकता है  क्योंकि इंग्लैंड की पिच का गेंदबाज़ों को ज़्यादा अनुभव नहीं है और ऐसे में वो क्या कमाल कर पातें हैं ये तो वक्त ही बताएगा। टीम के लिए दूसरी समस्या बल्लेबाजी है। टीम 250 से 280 तक का स्कोर बनाने और पीछा करने में सक्षम है परन्तु 300 से ऊपर का लक्ष्य मुश्किलें पैदा कर सकता है और यहीं टीम को काफी मेहनत की जरूरत है।

अफगानिस्तान की  टीम- 

गुलबदीन नैब (कप्तान), नूर अली जादरान, हजरतुल्लाह जादरान, असगर स्टानिकजाई, हजरतुल्लाह जाजई, हसमतुल्लाह जादरान, राशिद खान, दौलत जादरान, अफताब आलम, हामिस हसन, मुजीब उर रहमान, रहमत शाह, समिउल्लाह शिनवारी, मोम्मद नबी, मोहम्मद शाहजाद। 

ऑस्ट्रेलिया की  टीम- 

एरॉन फिंच (कप्तान), जेसन बेहरेनडोर्फ, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), नाथन कुल्टर नाइल, पैट कमिंस, उस्मान ख्वाजा, नाथन लॉयन, शॉन मार्श, ग्लैन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर, एडम जम्पा।

PREV

Recommended Stories

60 सेकेंड रूल से 'धर्मसंकट' में गेदबाज, यूं बना परेशानी का सबब
60 सेकेंड रूल से 'धर्मसंकट' में गेदबाज, यूं बना परेशानी का सबब
India vs England - इंडिया जीती तो मैदान में नाचने लगे Virat Kohli