mynation_hindi

ICC World Cup: इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश

Published : Jun 08, 2019, 02:47 PM ISTUpdated : Jun 08, 2019, 02:49 PM IST
ICC World Cup: इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश

सार

इंग्लैंड आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 के अपने तीसरे मैच में आज सोफिया गार्डन स्टेडियम में बांग्लादेश से भिड़ेगा। दोनों ही टीम अपना पिछले मुकाबला हारने के बाद आज मैदान में जीत के लिए लड़ेंगी। 

इंग्लैंड आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 के अपने तीसरे मैच में आज सोफिया गार्डन स्टेडियम में बांग्लादेश से भिड़ेगा। दोनों ही टीम अपना पिछले मुकाबला हारने के बाद आज मैदान में जीत के लिए लड़ेंगी। 

पाकिस्तान से मिली 14 रन की हार के बाद बौखलाए इयोन मोर्गन और उनके खिलाड़ी आज बांग्लादेश से जीत के लिए हर मुमकिन प्रयास करेंगे। हालाँकि बांग्लादेश की टीम इंग्लैंड के मुकाबले कमज़ोर है। लेकिन बांग्लादेश पहले ही साउथ अफ्रीका जैसी टीम को हराकर सबको अचंभित कर चुका है, इसलिए इंग्लैंड की टीम किसी भी हाल में उन्हें हलके में नहीं लेगी। 

वहीं बांग्लादेश के कप्तान मुर्तजा और टीम भी इंग्लैंड के खिलाफ पूरा जोर लगाएगी। जहाँ एक तरफ साउथ अफ्रीका से जीत के बाद टीम का मनोबल बड़ा था और उन्हें न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ भी जीत की उम्मीद थी लेकिन वो न्यूज़ीलैण्ड से दो विकेट से हार गए। टीम हर हाल में अपने बल्लेबाज़ी से संतुष्ट होगी क्यूंकि अभी तक बल्लेबाज़ों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।

सोफिया गार्डन में आज का मैच बेहद दिलचस्प होगा क्योंकि बांग्लादेश ही वह टीम थी जिसने 2015 विश्व कप में इंग्लैंड को बहार का रास्ता दिखाया था। इंग्लैंड के पास इस मैच को हरने की कोई वजह नहीं है लेकिन बांग्लादेश की टीम पासा पलटने में माहिर है।

हालाँकि, अगर हम पिछले विश्व कप के इतिहास पर नज़र डालें तो दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ तीन मैच खेले हैं, जिनमें से बांग्लादेश ने इंग्लैंड की तुलना में 2 बार जीत दर्ज की थी। इसलिए विश्व कप के आँकड़े हमें एक पूरी तरह से अलग कहानी बताते हैं, ज्यादा भविष्यवाणी नहीं की जा सकती।

वर्ल्ड कप मैच मे कुल मैच : 3
इंग्लैंड जीता: 1
बांग्लादेश जीता: 2
बराबरी: 0
कोई परिणाम नहीं: 0

इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश ODI आँकड़े

मैच: 20
इंग्लैंड जीता: 16
बांग्लादेश जीता: 4
बंधी हुई: 0
कोई परिणाम नहीं: 0

संभावित टीमें

इंग्लैंड क्रिकेट टीम:

इयोन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), जोस बटलर, टॉम कुरैन, लियाम डॉसन, लियाम प्लंकट, आदिल राशिद, जोए रूट, क्रिस वोक्स, मार्क वुड, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स और जेम्स विंसे।

बांग्लादेश क्रिकेट टीम:

मशरफे मुर्तजा (कप्तान), तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, शब्बीर रहमान, रुबेल हुसैन, मोहम्मद सैफुद्दीन, मोसद्दक हुसैन, शाकिब अल हसन, मेहेदी हसन, लिटन दास (विकेटकीपर), मुश्फीकुर रहीम (विकेटकीपर), मोहम्मद मिथुन, मुस्तफिजुर रहमान, अबु जायेद और महामदुल्लाह।
 

PREV

Latest Stories

60 सेकेंड रूल से 'धर्मसंकट' में गेदबाज, यूं बना परेशानी का सबब
60 सेकेंड रूल से 'धर्मसंकट' में गेदबाज, यूं बना परेशानी का सबब
India vs England - इंडिया जीती तो मैदान में नाचने लगे  Virat Kohli
India vs England - इंडिया जीती तो मैदान में नाचने लगे Virat Kohli
India vs England - खचाखच भरा लखनऊ का इकाना स्टेडियम