एशिया कप में 19 सितंबर को आमने-सामने होंगे भारत-पाकिस्तान

By PTI NewsFirst Published Jul 25, 2018, 10:40 AM IST
Highlights

- भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के अलावा यूएई, सिंगापुर, ओमान, नेपाल, मलयेशिया और हांगकांग में से जीतने वाली टीम भी उतरेगी एशिया कप 2018 में

मौजूद चैंपियन भारत एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में एक बार फिर चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के सामने होगा। आईसीसी की ओर से जारी किए गए कार्यक्रम के मुताबिक, 19 सितंबर को दुबई में दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। 

भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान एशिया कप 2018 में सीधे खेलेंगी। वहीं यूएई, सिंगापुर, ओमान, नेपाल, मलयेशिया और हांगकांग में से जीतने वाली एक टीम भी एशिया कप में इन टीमों से भिड़ेगी। 

टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में 15 सितंबर को दुबई में बांग्लादेश का मुकाबला श्रीलंका से होगा। एशियाकप का फाइनल 28 सितंबर को खेला जाएगा।

एशिया कप में टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। दोनों ग्रुपों में शीर्ष दो पर रहने वाली टीमें सुपर चार में पहुंचेंगी। इनमें से दो टीमों के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। 

एशिया कप का कार्यक्रम
ग्रुप ए - भारत, पाकिस्तान, क्वालिफायर
ग्रुप बी - श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान

ग्रुप मैच -
बांग्लादेश-श्रीलंका (दुबई), 15 सितंबर
पाकिस्तान-क्वालिफायर (दुबई), 16 सितंबर
श्रीलंका-अफगानिस्तान (अबु धाबी), 17 सितंबर
भारत-क्वालिफायर (दुबई), 18 सितंबर
भारत-पाकिस्तान (दुबई), 19 सितंबर
बांग्लादेश-अफगानिस्तान (अबु धाबी), 20 सितंबर

ग्रुप-4 के मुकाबले
ग्रुप ए की विजेता बनाम ग्रुप बी की रनरअप (दुबई), 21 सितंबर
ग्रुप बी की विजेता बनाम ग्रुप ए की रनरअप (अबु धाबी), 21 सितंबर
ग्रुप ए की विजेता बनाम ग्रुप ए की रनरअप (दुबई), 23 सितंबर
ग्रुप बी की विजेता बनाम ग्रुप बी की रनरअप (अबु धाबी), 23 सितंबर
ग्रुप ए की विजेता बनाम ग्रुप बी की विजेता (दुबई), 25 सितंबर
ग्रुप एक की रनरअप बनाम ग्रुप बी की रनरअप (अबु धाबी), 26 सितंबर

फाइनल - दुबई, 28 सितंबर

click me!