सौरभ चौधरी, मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड का गोल्ड जीता

By Team MyNation  |  First Published Feb 27, 2019, 5:54 PM IST

- भारत की जोड़ी के दबदबे का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि गोल्ड और सिल्वर मेडल विजेताओं के बीच 5.8 अंक का अंतर था।

युवा निशानेबाजों सौरभ चौधरी और मनु भाकर की जोड़ी ने आईएसएसएफ विश्व कप की 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट का स्वर्ण पदक जीता है।

भारतीय जोड़ी ने 483.5 अंक के साथ आसानी से स्वर्ण पदक हासिल किया। रेनशिन जियांग और बोवेन झांग की चीन की जोड़ी 477.7 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रही जबकि मिनजुंग किम और डेइहुन पार्क की कोरिया की जोड़ी ने यहां डा. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में 418.8 अंक के साथ कांस्य पदक जीता।

No better ending than this! 🇮🇳🥇 pic.twitter.com/8XKCVa7Mkm

— ISSF (@ISSF_Shooting)

भारत की जोड़ी के दबदबे का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि गोल्ड और सिल्वर मेडल विजेताओं के बीच 5.8 अंक का अंतर था। सौरभ और मनु ने क्वालीफिकेशन में विश्व रिकार्ड की बराबरी करते हुए फाइनल में जगह बनाई थी। फाइनल में भी इस जोड़ी ने लय बरकार रखी और एक बार शीर्ष स्थान हासिल करने के बाद लगातार 10 अंक से अधिक के निशाने लगाए।

Home heroes Manu Bhaker and Chaudhary Saurabh 🇮🇳 equal the Qualification World Record and qualify for the 10m Air Pistol Mixed Team. pic.twitter.com/njxfwB5xC3

— ISSF (@ISSF_Shooting)

स्पर्धा में हिस्सा ले रही हीना सिद्धू और अभिषेक वर्मा की एक अन्य भारतीय जोड़ी क्वालीफिकेशन राउंड से आगे नहीं बढ़ पाई। इस बीच 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम स्पर्धा में रवि कुमार और अंजुम मोदगिल तथा अपूर्वी चंदेला और दीपक कुमार की जोड़ी क्रमश: सातवें और 25वें स्थान पर रही।

भारत तीन स्वर्ण पदक से हंगरी के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर चल रहा है लेकिन सिर्फ एक ओलंपिक कोटा हासिल कर पाया है। टूर्नामेंट से तोक्यो 2020 ओलंपिक खेलों के लिए 14 कोटा मिलेंगे।

click me!