इस खिलाड़ी ने खत्म कर दी रोनाल्डो-मेसी की एक दशक से चली आ रही बादशाहत

By PTI BhashaFirst Published Sep 25, 2018, 3:40 PM IST
Highlights

रियाल मैड्रिड के लिए खेलता है क्रोएशिया का यह मिडफील्डर, साल के फीफा सर्वश्रेष्ठ फुटबालर बने लुका मोड्रिच।

लुका मोड्रिच ने फीफा का वर्ष का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार हासिल करके क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनेल मेसी की फुटबाल के व्यक्तिगत पुरस्कारों को हासिल करने में एक दशक से चली आ रही बादशाहत को समाप्त कर दिया। रोनाल्डो और मेसी ने पांच- पांच बार यह पुरस्कार जीता है। 

रियाल मैड्रिड और क्रोएशिया के मिडफील्डर ने अपने क्लब और देश दोनों की तरफ से शानदार प्रदर्शन किया। उनकी मौजूदगी में रियाल ने लगातार तीसरी बार चैंपियंस लीग जीती जबकि क्रोएशिया पहली बार विश्व कप फाइनल में पहुंचने में सफल रहा। 

मोड्रिच ने कहा, ‘भावनाएं हावी हो रही है। मुझे इस मुकाम तक पहुंचाने में भूमिका निभाने वाले प्रत्येक व्यक्ति का आभार।’ इस पुरस्कार की दौड़ में मोड्रिच ने मिस्र के स्ट्राइकर मोहम्मद सलाह और रोनाल्डो को पीछे छोड़ा। 

रोनाल्डो और मेसी ने लंदन में हुए पुरस्कार समारोह में हिस्सा नहीं लिया। दोनों युवेंटस और बार्सिलोना की तरफ से बुधवार को मैच खेलेंगे लेकिन अपनी अनुपस्थिति के कारण उन्हें आलोचना झेलनी पड़ रही है। मोड्रिच ने कहा, ‘हर किसी के अपने कारण होते हैं। निश्चित तौर पर अगर वे यहां होते तो मुझे अच्छा लगता लेकिन वे नहीं आए। ’ 

click me!