स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर देश का नाम रोशन किया है। नीरज ने फ्रांस के सोतविले में चल रहे एथलेटिक्स मीट में भाला फेंक स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता है।
खास बात ये कि प्रतियोगिता में नीरज ने 2012 के लंदन ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता केशोर्न वालकोट को पछाड़ते हुए ये सफलता हासिल की है।
नीरज ने 85.17 मीटर की दूरी तक भाला फेंक कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। मालदोवा के एंड्रियन मारडेयर ने सिल्वर मेडल जीता है, उन्होंने 81.48 मीटर की दूरी तक भाला फेंका। लिथुआनिया के एडिस मातुसेविसियस ने 79.31 मीटर की दूरी तक भाला फेंक कर ब्रॉन्ज मेडल जीता।
हरियाण के पानीपत के 20 साल के चोपड़ा 2016 में उस समय सुर्खियों में आए थे जब उन्होंने 2016 विश्व जूनियर चैंपियनशिप में 86.48 मीटर के विश्व रिकार्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता था। उन्होंने इस साल गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीता और फिर दोहा डायमंड लीग में चौथे स्थान पर रहने के दौरान 87.43 मीटर के प्रयास के साथ नया राष्ट्रीय रिकार्ड बनाया था।
नीरज चोपड़ा को उनकी सफलता पर भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने बधाई दी है।
Congratulations Neeraj Chopra on the Gold🥇 with an effort of 85.17m in Sotteville Athletics Meet beating the 2012 Olympic champion.
Wishing you even more success always. pic.twitter.com/cgPiQaFQ94