लंबे समय बाद वापसी और शानदार प्रदर्शन के बाद बोले जडेजा, मुझे किसी को कुछ साबित नहीं करना

By PTI Bhasha  |  First Published Sep 22, 2018, 2:42 PM IST

रविंद्र जडेजा ने कहा कि वह भारतीय टीम में इस वापसी को हमेशा याद रखेंगे क्योंकि वह इस बार काफी लंबे समय तक बाहर रहे, साथ ही उनका यह भी कहना है कि उन्हें किसी को कुछ साबित करने की जरूरत नहीं है। 

दुबई— बायें हाथ के स्पिनर ने 29 देकर चार विकेट झटककर एशिया कप में बांग्लादेश के खिलाफ भारत की सात विकेट की जीत में अहम भूमिका अदा की जिससे उन्हें मैन आफ द मैच चुना गया। उन्होंने 480 दिन तक बाहर रहने के बाद भारतीय टीम में वापसी की। 


जडेजा ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकारों से कहा, ‘‘मैं हमेशा इस वापसी को याद रखूंगा क्योंकि मैंने करीब 480 दिन के बाद भारतीय टीम में वापसी की है। इससे पहले मैं इतने ज्यादा लंबे समय तक बाहर नहीं रहा था।’’
इस तरह का बयान देने के बाद उन्होंने कहा, ‘‘मुझे किसी को कुछ साबित नहीं करना। मुझे अपने कौशल को और निखारने की जरूरत है। मुझे किसी को यह दिखाने की जरूरत नहीं है कि मैं क्या कर सकता हूं। मुझे खुद को ही चुनौती देने की आवश्यकता है। ’’ 


वर्ष 2019 विश्व कप के लिये एक साल से भी कम समय बचा है, उन्होंने अपनी काबिलियत से चयनकर्ताओं को सही समय पर प्रभावित किया लेकिन उन्होंने कहा कि वह ज्यादा आगे के बारे में नहीं सोच रहे हैं। 


उन्होंने कहा, ‘‘विश्व कप में अभी कुछ समय है, हमें उससे पहले काफी मैच खेलने हैं और मैं अभी से कुछ भी टिप्पणी नहीं कर सकता। मेरा लक्ष्य है कि मुझे जब भी मौका मिले मैं आज जैसा ही प्रदर्शन करूं। ’’


जडेजा ने कहा, ‘‘इसके बारे में अभी कुछ नहीं सोच सकता। मेरा ध्यान इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने पर लगा है। ’’
 

click me!