देखिये एसेक्स में विराट और शिखर का 'लंदन ठुमकदा'...दिल्ली स्टाइल

Published : Jul 30, 2018, 12:16 PM IST
देखिये  एसेक्स में विराट और शिखर का 'लंदन ठुमकदा'...दिल्ली स्टाइल

सार

इंग्लैंड दौरे पर गई टीम इंडिया भले ही महत्वपूर्ण टेस्ट सीरीज से पहले दबाव झेल रही हो लेकिन कप्तान विराट कोहली और शिखर धवन इससे कोसों दूर हैं। दोनों तनाव कम करने का कोई मौका नहीं छोड़ते। उनकी पंजाबी स्पिरिट टीम में ऊर्जा का संचार करने को काफी है।  

भारतीय टीम कहीं का भी दौरा करे, अपने फैंस का मनोरंजन करने का कोई मौका नहीं छोड़ती। ऐसे में अगर कप्तान विराट कोहली और सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के आगे ढोल बजने लगे तो दिल्ली के ये दो खिलाड़ी कहां रुकने वाले हैं। कुछ ऐसे ही नजारा एसेक्स से खिलाफ टीम इंडिया के अभ्यास मैच के दौरान भी देखने को मिला। 

बताया जाता है कि भारतीय टीम के अभ्यास मैच को चार की जगह तीन दिन का कर दिए जाने से भारतीय प्रशंसक निराश थे। इसके अलावा भारतीय खिलाड़ियों से मुलाकात का सीमित मौका मिलने से भी फैंस में निराशा थी। लेकिन महत्वपूर्ण टेस्ट सीरीज से पहले दबाव से बेपरवाह कप्तान विराट कोहली और शिखर धवन ने अपने भांगड़ा डांस से फैंस का दिल जीत लिया।

फील्डिंग के लिए मैदान पर आते समय कोहली और धवन ने अपने भांगड़ा मूव दिखाए। टीम की अगवानी ढोल के साथ की गई थी। फैंस ने भी इस पल का जमकर लुत्फ उठाया। भले ही इस मैच में धवन शून्य पर आउट हो गए हों, लेकिन कोहली, मुरली विजय, केएल राहुल, दिनेश कार्तिक और हार्दिक पांड्या ने अर्धशतक जमाए। वहीं गेंदबाजी में उमेश यादव ने चार और इशांत शर्मा ने तीन विकेट झटके। 

भारतीय टीम एसेक्स स्टॉफ के प्रयासों से भी काफी खुश नजर आई। एसेक्स की ओर से विराट कोहली व अन्य खिलाड़ियों के साथ अभ्यास के लिए अच्छे युवा खिलाड़ी उपलब्ध कराए गए थे। 
 

PREV

Recommended Stories

60 सेकेंड रूल से 'धर्मसंकट' में गेदबाज, यूं बना परेशानी का सबब
कुमार संगकारा बोले- सौरव गांगुली को बनना चाहिए ICC चेयरमैन, तो गावस्कर ने BCCI अध्यक्ष पद के लिए जताई सहमति