इंग्लैंड दौरे पर गई टीम इंडिया भले ही महत्वपूर्ण टेस्ट सीरीज से पहले दबाव झेल रही हो लेकिन कप्तान विराट कोहली और शिखर धवन इससे कोसों दूर हैं। दोनों तनाव कम करने का कोई मौका नहीं छोड़ते। उनकी पंजाबी स्पिरिट टीम में ऊर्जा का संचार करने को काफी है।
भारतीय टीम कहीं का भी दौरा करे, अपने फैंस का मनोरंजन करने का कोई मौका नहीं छोड़ती। ऐसे में अगर कप्तान विराट कोहली और सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के आगे ढोल बजने लगे तो दिल्ली के ये दो खिलाड़ी कहां रुकने वाले हैं। कुछ ऐसे ही नजारा एसेक्स से खिलाफ टीम इंडिया के अभ्यास मैच के दौरान भी देखने को मिला।
बताया जाता है कि भारतीय टीम के अभ्यास मैच को चार की जगह तीन दिन का कर दिए जाने से भारतीय प्रशंसक निराश थे। इसके अलावा भारतीय खिलाड़ियों से मुलाकात का सीमित मौका मिलने से भी फैंस में निराशा थी। लेकिन महत्वपूर्ण टेस्ट सीरीज से पहले दबाव से बेपरवाह कप्तान विराट कोहली और शिखर धवन ने अपने भांगड़ा डांस से फैंस का दिल जीत लिया।
फील्डिंग के लिए मैदान पर आते समय कोहली और धवन ने अपने भांगड़ा मूव दिखाए। टीम की अगवानी ढोल के साथ की गई थी। फैंस ने भी इस पल का जमकर लुत्फ उठाया। भले ही इस मैच में धवन शून्य पर आउट हो गए हों, लेकिन कोहली, मुरली विजय, केएल राहुल, दिनेश कार्तिक और हार्दिक पांड्या ने अर्धशतक जमाए। वहीं गेंदबाजी में उमेश यादव ने चार और इशांत शर्मा ने तीन विकेट झटके।
Two players have enjoyed their time at Chelmsford!
Well played, & ! 👏👏👏 pic.twitter.com/Uz8W7p2xoh
भारतीय टीम एसेक्स स्टॉफ के प्रयासों से भी काफी खुश नजर आई। एसेक्स की ओर से विराट कोहली व अन्य खिलाड़ियों के साथ अभ्यास के लिए अच्छे युवा खिलाड़ी उपलब्ध कराए गए थे।