कोहली का विराट कारनामा, 2018 के लिए आईसीसी के तीनों बड़े पुरस्कार झटके

By Team MyNationFirst Published Jan 22, 2019, 2:08 PM IST
Highlights

आईसीसी ने साल 2018 के पुरस्कारों का ऐलान करते हुए विराट कोहली को आईसीसी पुरुष क्रिकेटर ऑफ द ईयर, पुरुष टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर और पुरुष वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर के खिताब के लिए चुना।

क्रिकेट के मैदान पर रोजाना कोई इतिहास रच रहे टीम इंडिया के कप्तान ने एक और कारनामा अंजाम दिया है। क्रिकेट इतिहास में पहली बार आईसीसी ने एक ही साल में किसी क्रिकेटर को अपने तीनों शीर्ष पुरस्कारों के लिए चुना है। आईसीसी ने साल 2018 के पुरस्कारों का ऐलान करते हुए भारत कप्तान विराट कोहली को आईसीसी पुरुष क्रिकेटर ऑफ द ईयर, आईसीसी पुरुष टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर और आईसीसी पुरुष वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर के खिताब के लिए चुना है। यह विराट की आईसीसी पुरस्कारों की हैट्रिक है। 

आईसीसी ने अपने टि्वटर अकाउंट पर विराट कोहली की प्रतिक्रिया का एक विडियो भी पोस्ट किया है। इसमें विराट ने कहा, 'लगातार दूसरी बार यह प्रतिष्ठित पुरस्कार जीतकर खुश हूं। जब टीम ने पूरे कैलेंडर साल में बेहतर किया हो और उसमें मेरी परफॉर्मेंस का भी योगदान हो, तो अच्छा महसूस होता है। आईसीसी द्वारा अवॉर्ड देने की पहल से क्रिकेटरों को और अच्छा करने की प्रेरणा मिलती। मेरे लिए यह साल (2018) शानदार बीता। मैंने शायद ऐसी कल्पना भी नहीं की थी। अगर आपके इरादे पॉजिटिव हो और आप कड़ी मेहनत करें, तो ऐसे ही परिणाम सामने आते हैं। मुझे लगता है खिलाड़ी का इरादा टीम की बेहतरी के लिए खेलना ही होता है।'

ICC Men's Cricketer of the Year ✅
ICC Men's Test Cricketer of the Year ✅
ICC Men's ODI Cricketer of the Year ✅
Captain of ICC Test Team of the Year ✅
Captain of ICC Men's ODI Team of the Year ✅

Let's hear from the man himself, ! 🏆 pic.twitter.com/3M2pxyC44n

— ICC (@ICC)

विराट ने आईसीसी की टीम ऑफ द ईयर कैटेगिरी में भी जगह पाई है। यही नहीं साल 2018 की परफॉर्मेंस के आधार पर चुनी गई इस टीम में कोहली को आईसीसी ने अपनी टेस्ट और वनडे दोनों टीम का कप्तान चुना है। विराट के अलावा टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आईसीसी की इन दोनों टीमों में जगह मिली है।  युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत टेस्ट टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। वहीं वनडे टीम में विराट और बुमराह के अलावा भारत से ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा और चाइनामैन बोलर कुलदीप यादव को भी चुना गया है। 

For the second year running, is the ICC Men's ODI Cricketer of the Year! 👏

He scored 1,202 ODI runs in 2018 at a stunning average of 133.55. He also became the fastest to reach the milestone of 10,000 runs in the format.

➡️ https://t.co/ROBg6RI4aQ 🏆 pic.twitter.com/m2CPb0vIGF

— ICC (@ICC)

Congratulations to the ICC Test Team of the Year 2018!

🇳🇿
🇱🇰
🇳🇿 Kane Williamson
🇮🇳 (c)
🇳🇿
🇮🇳
🏝
🇿🇦
🇦🇺
🇮🇳
🇵🇰

➡️ https://t.co/ju3tzAxwc8 pic.twitter.com/0H28spZUmm

— ICC (@ICC)

साल 2018 विराट के लिए शानदार रहा है। 13 टेस्ट मैचों विराट ने पांच शतकों की मदद से 1322 रन बनाए। वहीं 14  वनडे मुकाबलों में विराट के बल्ले से 1202 रन आए। 133.55 की औसत से बनाए गए इन रन में छह शतक भी शामिल हैं। कोहली ने 10 टी-20 मुकाबलों में 211 रन भी जोड़े। कुल मिलाकर विराट ने 2018 में सभी प्रारूपों में को मिलाकर 37 अंतरराष्ट्रीय मैच ( 13 टेस्ट, 14 वनडे, 10 टी20) खेले और 2,735 रन (1,322 टेस्ट, 1,202 वनडे, 211 टी 20) बनाए। इस दौरान विराट के बल्ले से 11 शतक शतक (5 टेस्ट और छह वनडे) तथा नौ अर्धशतक निकले। उनका बल्लेबाजी का औसत 68.37 रहा। 

Presenting the ICC Men's ODI Team of the Year 2018! 🏆

🇮🇳
🏴󠁧󠁢󠁥󠁮󠁧󠁿
🇮🇳 (c)
🏴󠁧󠁢󠁥󠁮󠁧󠁿
🇳🇿
🏴󠁧󠁢󠁥󠁮󠁧󠁿 (wk)
🏴󠁧󠁢󠁥󠁮󠁧󠁿
🇧🇩
🇦🇫
🇮🇳
🇮🇳

➡️ https://t.co/EaCjC7szqs 🏆 pic.twitter.com/dg64VGuXiZ

— ICC (@ICC)

वनडे क्रिकेट में लगातार दूसरी बार क्रिकेटर ऑफ द इयर चुना गया हो। साल 2017 के लिए भी विराट को यह खिताब मिला था। 
 

click me!