कोहली की रिकॉर्ड शतकीय पारी बेकार, वेस्टइंडीज ने भारत को 43 रन से हराया

By Team MyNation  |  First Published Oct 28, 2018, 10:33 AM IST

वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 283 रन बनाने के बाद भारतीय पारी को 47.4 ओवर में 240 रन पर समेट दिया। इससे पहले, कोहली लगातार तीन एकदिवसीय पारियों में शतक लगाने वाले पहले भारतीय और कुल दसवें खिलाड़ी बन गए।

कप्तान विराट कोहली (107) की रिकॉर्ड शतकीय पारी के बावजूद तीसरे एकदिवसीय मुकाबले में वेस्टइंडीज ने भारत को 43 रन से हराकर सीरीज में 1-1 की बराबर कर ली। भारत ने गुवाहाटी में खेले गए सीरीज के पहले मुकाबले में जीत दर्ज की थी, जबकि विशाखापत्तनम में खेला गया दूसरा मैच ड्रा रहा था। वेस्टइंडीज की भारत दौरे पर यह पहली जीत है। वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 283 रन बनाने के बाद भारतीय पारी को 47.4 ओवर में 240 रन पर समेट दिया। इससे पहले, कोहली लगातार तीन एकदिवसीय पारियों में शतक लगाने वाले पहले भारतीय और कुल दसवें खिलाड़ी बन गए।

एमसीए अंतरराष्ट्रीय मैदान में खेले गए मुकाबले में वेस्टइंडीज की जीत की राह में कोहली इकलौता रोड़ा थे। जिन्होंने 38वें ओवर में वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर की पहली गेंद पर एक रन लेकर अपना 37वां एकदिवसीय शतक पूरा किया। उन्होंने 119 गेंद की पारी में 10 चौके और एक छक्का लगाया। जब तक वह क्रीज पर थे भारतीय टीम जीत की ओर बढ़ रही थी लेकिन होल्डर ने कामचलाऊ स्पिनर मर्लन सैमुअल्स (12 रन पर तीन विकेट) को गेंदबाजी करने का जुआ खेला जो सफल रहा। सैमुअल्स 42वें ओवर में भारतीय कप्तान को बोल्ड कर टीम को जीत की पटरी पर ले आए। वह वेस्टइंडीज के सबसे सफल गेंदबाज रहे।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत खराब रही। दूसरे ओवर में ही होल्डर (46 रन पर दो विकेट) ने सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (08) को बोल्ड कर दिया। इसके बाद शिखर धवन (35) और कोहली ने 81 रन की साझेदारी कर टीम पारी को संवारा लेकिन दोनों की जोड़ी को स्पिनर एशले नर्स (43 रन पर दो विकेट) ने तोड़ा। उन्होंने धवन को पगबाधा आउट किया। इसके बाद अंबाती रायुडू (22) और ऋषभ पंत (24) अच्छी शुरूआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सके।

टी20 टीम से बाहर किए गए पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी से हालांकि प्रशंसकों को काफी उम्मीदें थीं लेकिन वह महज सात रन बनाकर होल्डर का दूसरा शिकार बन गए। एशले नर्स ने दो विकेट लेने के अलावा 40 रन की उपयोगी पारी खेली जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया।

इससे पहले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने शाइ होप को लगातार दूसरा शतक नहीं बनाने दिया लेकिन वेस्टइंडीज ने खराब शुरूआत के बाद शानदार वापसी करते हुए भारत के खिलाफ तीसरे एक दिवसीय क्रिकेट मैच में नौ विकेट पर 283 रन बनाए ।

पहले दो मैचों में आराम दिए जाने के बाद वापसी करते हुए बुमराह ने 10 ओवर में 35 रन देकर चार विकेट चटकाए। बुमराह ने कीरोन पावेल (21) और चंद्रपाल हेमराज (15) को पवेलियन भेजकर वेस्टइंडीज को अच्छी शुरूआत नहीं करने दी । इसके बाद होप और एशले नर्स (40) को भी उन्होंने आउट किया ।

विशाखापट्टनम वनडे में नाबाद 123 रन बनाने वाले होप ने 113 गेंद में 95 रन बनाकर वेस्टइंडीज को संकट से निकाला । आखिर में नर्स और केमार रोच (नाबाद 15) ने नौवे विकेट के लिये 56 रन जोड़कर वेस्टइंडीज को 300 रन के करीब पहुंचाया ।

कैरेबियाई बल्लेबाजों ने शुरूआत अच्छी की लेकिन उसे बड़ी पारियों में नहीं बदल सके । होप ने चौथे विकेट के लिए शिमरोन हेटमेयर (37) के साथ 56 रन की साझेदारी की । धोनी ने विकेट के पीछे जबर्दस्त चुस्ती दिखाते हुए हेटमेयर को स्टम्प आउट किया । यह विकेट कुलदीप यादव को मिला जिसने 52 रन देकर दो विकेट लिए।

इससे पहले धोनी ने बुमराह की गेंद पर बैकवर्ड स्क्वेयर लेग सीमा की ओर दौड़कर डाइव लगाते हुए कीरोन पावेल का दर्शनीय कैच लपका। भारतीय टी20 टीम से बाहर किए गए धोनी ने मानों अपने प्रदर्शन से अपनी फिटनेस और फार्म साबित कर दी। होप ने कप्तान जासन होल्डर के साथ छठे विकेट के लिए 76 रन की साझेदारी की।

click me!