कहीं आपका आधार कार्ड एक्सपायर तो नहीं कर गया- 1 मिनट से भी कम समय में चेक करें वैलिडिटी-जाने अपडेशन डिटेल

By Surya Prakash TripathiFirst Published Jun 3, 2024, 10:12 AM IST
Highlights

Aadhar Card Validity: आधार कार्ड (Aadhar Card) को सिक्योर रखना जरूरी हो जाता है। शायद आपको पता नहीं होगा कि आधार कार्ड की एक्सपायरी डेट भी होती है। अब सवाल है कि आप अपने आधार कार्ड की वैलिडिटी कैसे चेक करेंगे?  

Aadhar Card Validity: वर्तमान समय में आवश्यक डाक्यूमेंटों में से एक आधार कार्ड के बिना कोई भी काम होना मुश्किल हो गया है। राशन कार्ड बनवाना हो या फिर लोन के लिए अप्लाई करना हो, गैस सिलेंडर चाहिए या नौकरी के लिए फार्म भरना हो, मोबाइल का सिम लेना हो या फिर अन्य जरूरते पूरी करनी हों आधार कार्ड सबके लिए जरूरी है। ऐसे में आधार कार्ड (Aadhar Card) को सिक्योर रखना जरूरी हो जाता है। शायद आपको पता नहीं होगा कि आधार कार्ड की एक्सपायरी डेट भी होती है। अब सवाल है कि आप अपने आधार कार्ड की वैलिडिटी कैसे चेक करेंगे? आइए हम बताते हैं।

आधार कार्ड वैलिडिटी को ऑनलाइन किया जा सकता है चेक
आधार कार्ड वैलिड होना बहुत जरूरी है, अगर आधार नंबर एक्टिव नहीं है तो आपका ये  सरकारी डाक्यूमेंट एक कागज मात्र बनकर रह जाएगा। आधार कार्ड की वैलिडिटी आप सिर्फ 1 मिनट में चेक कर सकते हैं। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण  की ओर से सभी भारतीय नागरिकों को आधार कार्ड वैलिडिटी चेक करने की ऑनलाइन सुविधा मिलती है। वर्तमान में आधार नंबर एक्टिव है या नहीं है, इसे घर बैठे चेक किया जा सकता है। मोबाइल में आधार कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट से इसकी वैलिडिटी आराम से चेक की जा सकती है।

कितने दिन में अपडेट करा लेना चाहिए आधार?
आधार कार्ड (Aadhar Card) एक बार बन जाने के बाद वह जीवन भर वैलिड रहता है लेकिन नाबालिकों के मामलों में ऐसा नहीं है। 5 साल से कम उम्र के बच्चों का आधार कार्ड नीले रंग का होता है, जिसे बाल आधार या ब्लू आधार कहा जाता है। यदि बाल आधार कार्ड को 5 साल के बाद अपडेट नहीं करते हैं तो वह डीएक्टिवेट हो जाता है। वैसे भी सभी को अपना आधार कार्ड 10 साल के बाद जरूर अपडेट करा लेना चाहिए।
 

आधार कार्ड एक्टिव है या नहीं है, चेक करने के लिए फॉलों करें ये 5 स्टेप

  1. सबसे पहले आधार कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  2. होम पेज पर आधार सर्विसेज के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  3. आधार लिंकिंग स्टेटस के पास चेक आधार वैलिडिटी ऑप्शन पर क्लिक करें।
  4. अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड डालकर प्रोसीड पर क्लकि कर दें।
  5. कुछ सेकेंड में ही स्क्रीन पर आधार से जुड़ा डिटेल वैलिडिटी के साथ दिखने लगेगी। 

 


ये भी पढ़ें...
EPFO मेंबर को बड़ा गिफ्ट: छोड़िए अब दफ्तरों का चक्कर लगाना-समस्या निपटान के लिए बनाए ऑनलाइन को ठिकाना 

click me!