कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने 7.5 करोड़ मेंबरों को बड़ा गिफ्ट दिया है। जिससे ईपीएफओ मेंबरों को सरकारी आफिसों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। ईपीएफओ अपने मेंबरों को ये सुविधा आनलाइन उपलब्ध कराना शुरू कर दिया है।
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने 7.5 करोड़ मेंबरों को बड़ा गिफ्ट दिया है। जिससे ईपीएफओ मेंबरों को सरकारी आफिसों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। ईपीएफओ अपने मेंबरों को ये सुविधा आनलाइन उपलब्ध कराना शुरू कर दिया है।
EPFO तेजी से निपटा रहा मेंबरों के क्लेम
इस फाईनेंसियल ईयर के पहले 2 महीनों में ही आवास के लिए एडवांस एमाउंट, बच्चों की मैट्रिक से आगे की एजूकेशन, विवाह, बीमारी, अंतिम भविष्य निधि निपटान, पेंशन, बीमा आदि जैसे सोशल सिक्योरिटी लाभों के रूप में लगभग 87 लाख क्लेम्स का निपटान किया गया। पीएफ मेंबर इन लाभों का का क्लेम ऑनलाइन करते हैं।
EPFO never charges money for any service. Beware of such fraud calls/messages/emails and report such cases to the local police/ cyber crime branch. pic.twitter.com/MdLYedkRFn
— EPFO (@socialepfo)
EPFO ने क्लेम के लिए ऑनलाइन सुविधा को दे रहा बढ़ावा
यह एक मजबूत कंप्यूटर सॉफ्टवेयर एप्लिकेशन के माध्यम से संभव हुआ है, जो यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) में मेंबर के डेटा को मान्य करता है। ऐसे में EPFO के रिकॉर्ड में मेंबरों के डेटा की समानता अधिक जरूरी है, ताकि यह तय किया जा सके कि सेवाएं ऑनलाइन निर्बाध रूप से और सही मेंबर को प्रदान की जाएं, ताकि गलत पेमेंट या धोखाधड़ी के किसी भी रिस्क से बचा जा सके। साथ ही ईपीएफओं की ओर से ये भी कहा गया है कि मेंबर के किसी भी काम के लिए संगठन कोई चार्ज नहीं लेता है, अगर कोई ऐसा करता है तो उसके खिलाफ पुलिस में कंप्लेन करनी चाहिए।
EPFO अब प्रोफाइल अपडेशन के लिए भी दी ऑनलाइन सुविधा
EPFO की ओर से 22 अगस्त 2023 को जारी एक मानक संचालन प्रक्रिया(SOP) के जरिए मेंबरों के प्रोफ़ाइल में डेटा को सिक्योर किया जा रहा है। EPFO अब इसे डिजिटल ऑनलाइन मोड में संचालित कर रहा है। PF मेंबर अब नाम, जेंबर, डेट आफ बर्थ, पैरेंट्स नेम, वैवाहिक स्थिति, राष्ट्रीयता, आधार कार्ड आदि डेटा को ऑनलाइन एप्लिकेशन देकर अपडेट करा सकते हैं। एप्लिकेशन के साथ अपने रिक्वेस्ट से जुड़े जरूरी डाक्यूमेंट भी अपलोड करने होंगे।
EPFO को अब तक मिल चुके हैं 2.75 लाख रिक्वेस्ट एप्लिकेशन
EPFO मेंबरों ने इस नई सुविधा का उपयोग करके अपनी रिक्वेस्ट रजिस्टर्ड करना भी शुरू कर दिया है। EPFO के आंकड़े के मुताबिक इनमें से करीब 40,000 रिक्वेस्ट को EPFO के क्षेत्रीय कार्यालयों द्वारा पहले ही निपटाया जा चुका है। EPFO को अब तक लगभीग 2.75 लाख इस तरह के रिक्वेस्ट वाले एप्लिकेशन ऑनलाइन मिल चुके हैं, जिन पर काम चल रहा है।
ये भी पढ़ें...
लो जी! इस महंगाई भरी गर्मी में लगा एक और झटका- इस कंपनी ने बढ़ा दिए दूध के रेट- आज से लागू हो गईं नई कीमतें