लेटेस्ट सरकारी नौकरियांः 1,50,000 तक सैलरी, एजुकेशनल मिनिस्ट्री में वैकेंसी के लिए ऐसे करें Apply

By Surya Prakash TripathiFirst Published Aug 4, 2024, 10:17 AM IST
Highlights

एजूकेशनल मिनिस्ट्री, ADCIL ने TSG-समग्र शिक्षा परियोजना के लिए मुख्य सलाहकार, वरिष्ठ सलाहकार और सलाहकार के पदों पर वैकेंसी निकाली है। आवेदन की अंतिम तिथि 6 अगस्त 2024 है। विस्तृत जानकारी के लिए शिक्षा मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

नई दिल्ली। एजूकेशनल मिनिस्ट्री, ADCIL ने TSG-समग्र शिक्षा परियोजना के लिए अनुबंध के आधार पर मुख्य सलाहकार, वरिष्ठ सलाहकार और सलाहकार के लिए पात्र कैंडिडेटों से ऑनलाइन एप्लीकेशन मांगे हैं। इच्छुक और पात्र कैंडिडेट विस्तृत डिटेल के लिए शिक्षा मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं। टीएसजी-समग्र शिक्षा के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन जमा करने की लास्ट डेट 6 अगस्त 2024 तक बढ़ा दी गई है। पहले अप्लाई करने की लास्ट डेट 30 जुलाई 2024 थी।

मुख्य सलाहकार (Chief Consultants)
एजूकेशनल मिनिस्ट्री, ADCIL ने TSG-समग्र शिक्षा परियोजना के तहत मुख्य सलाहाकार के लिए 2 पोस्ट पर वैकेंसी निकाली है। जिसकी सैलरी 1,20,000-1,50,000 रुपये परमंथ निर्धारित की गई है। NCF, बहुभाषीयता, पाठ्य पुस्तक के पोस्ट के लिए 45 वर्ष से अधिक एज के कैंडिडेट ही पात्र हैं, जिनके पास सामाजिक विज्ञान/शिक्षा/भाषाई अध्ययन/MBA में मास्टर डिग्री है। कैंडिडेट को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मास्टर डिग्री में मिनिमम 60% नंबर के साथ पास होना चाहिए। किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 60% नंबरों के साथ कंप्यूटर साइंस, इंजीनियरिंग, इंफारमेशन सिस्टम/टेक्नोलॉजी में मास्टर डिग्री/एमटेक करने वाले कैंडिडेट NDER और VSK में मुख्य सलाहकार के पोस्ट के लिए  अप्लाई कर सकते हैं।

वरिष्ठ सलाहकार (Senior Consultants)
वरिष्ठ सलाहकार की पोस्ट के लिए 4 पद रिक्त हैं। इस नौकरी के लिए वेतन 1,00,000- 1,20,000 रुपये के बीच होगा। इसके लिए योग्यता में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 60 प्रतिशत अंकों के साथ सिविल इंजीनियरिंग/आर्किटेक्चर/बीटेक (सिविल) में मास्टर डिग्री या मैनेजमेंट में 2 वर्षीय PG डिप्लोमा करने वाले कैंडिडेट इस पोस्ट के लिए अप्लाई  करने के पात्र हैं। मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मिनिमम 60% नंबरों के साथ सामाजिक विज्ञान/शिक्षा/सामाजिक कार्य में मास्टर डिग्री रखने वाले भी इस पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

सलाहकार( Consultants)
सलाहकार की पोस्ट के लिए 12 पदों पर वैंकेसी है। इसके लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मिनिमम 60% नंबरों के साथ कंप्यूटर साइंस, इंजीनियरिंग, इंफारमेशन सिस्टम/टेक्नोलॉजी में मास्टर डिग्री/एमटेक करने वाले भी अप्लाई कर सकते हैं। मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 60 प्रतिशत अंकों के साथ सामाजिक विज्ञान/शैक्षणिक/सामाजिक कार्य/बीटेक/एमबीए में मास्टर डिग्री या रिसर्च मैनेजमेंट में 2 वर्षीय पीजी डिप्लोमा रखने वाले कैंडिडेट भी पात्र हैं।

डिटेल चेक करने के लिए यहां करें क्लिक
विभिन्न नौकरी पदों और वेतन का पूरा डिटेल https://www.edcilindia.co.in/TCareers पर उपलब्ध होगा। समग्र शिक्षा 2018-19 में शुरू की गई स्कूली शिक्षा के लिए एक एकीकृत केंद्र प्रायोजित योजना है।

 

ये भी पढ़ें...
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश: 114 सड़कें बंद, जानें जरूरी अपडेट्स 

click me!