इंडियन एयरफोर्स ने AFCAT 2024 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट https://afcat.cdac.in से डाउनलोड कर सकते हैं। एग्जाम 9, 10 और 11 अगस्त 2024 को निर्धारित है।
नई दिल्ली। इंडियन एयरफोर्स (IAF) ने अगस्त 2024 में होने वाली एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जिन कैंडिडेटों ने एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है, वे एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए इंडियन एयरफोर्स की आफिसियल वेबसाइट https://afcat.cdac.in पर जा सकते हैं। ये एग्जाम 9, 10 और 11 अगस्त 2024 को निर्धारित है और इसकी तीन ब्रांचों- फ्लाइंग, ग्राउंड ड्यूटी (टेक्नोलॉजी) और ग्राउंड ड्यूटी (नॉन-टेक्नोलॉजी) में रिक्त पोस्ट को भरने के लिए आयोजित की जाएगी।
कहां और कैसे मिलेगा AFCAT 2 का एडमिट कार्ड?
कैंडिडेट एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट https://afcat.cdac.in पर जा सकते हैं। इंडियन एयरफोर्स द्वारा जारी ऑफिसियल नोटिफिकेशन के अनुसार एडमिट कार्ड कैंडिडेट की रजिस्टर्ड ईमेल ID पर भी भेजे जाएंगे। यदि कैंडिडेट को उनके रजिस्टर्ड ईमेल ID पर अपना एडमिट कार्ड नहीं मिलता है या वह मेंटेंड वेबसाइट से इसे डाउनलोड करने में सक्षम नहीं है, तो उसे C-डैक, पुणे में AFCAT क्वेरी सेल से इंक्वायरी करनी होगी। (फोन नंबर: 020-25503105 या 020- 25503106)। ईमेल क्वेरी afcatcell@cdac.in पर भेजी जा सकती हैं।
इंडियन एयरफोर्स कितनी सीटों पर कर रहा है भर्ती?
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव का लक्ष्य कुल 304 सीटें भरना है। इनमें से करीब 29 सीटें AFCAT (फ्लाइंग) से, 156 AFCAT ग्राउंड ड्यूटी टेक्निकल से, 111 एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग इलेक्ट्रॉनिक्स (AE (L)) से और 45 एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग मैकेनिकल (AE (M)) से हैं। AFCAT ग्राउंड ड्यूटी नॉन-टेक्निकल में एडमिनिस्ट्रेशन (एडमिन) में करीब 54 सीटें, लॉजिस्टिक्स (LGS) में 17, अकाउंट्स में 12 सीटें, ग्राउंड ड्यूटी नॉन-टेक्निकल में 9 सीटें और ग्राउंड ड्यूटी नॉन-टेक्निकल में 17 सीटें, मौसम विज्ञान एंट्री में 10 सीटें हैं। फ्लाइंग ऑफिसर को 56,100 - 1,77,500 रुपये वेतन मिलेगा।
ये भी पढ़ें...
दुनिया में सबसे पॉवरफुल पासपोर्ट 2024 की लिस्ट जारी, देखें भारत का स्थान