mynation_hindi

लेटेस्ट सरकारी नौकरियांः AIIMS में नर्सिंग ऑफिसर के लिए करें Apply, जानें इंप्वार्टेंट डेट और एग्जाम पैटर्न

Surya Prakash Tripathi |  
Published : Aug 03, 2024, 12:51 PM IST
लेटेस्ट सरकारी नौकरियांः AIIMS में नर्सिंग ऑफिसर के लिए करें Apply, जानें इंप्वार्टेंट डेट और एग्जाम पैटर्न

सार

AIIMS ने नर्सिंग ऑफिसर भर्ती सामान्य पात्रता परीक्षा (NORCET) 7 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक और पात्र कैंडिडेट 21 अगस्त 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा 15 सितंबर 2024 को आयोजित की जाएगी।

AIIMS NORCET 7 2024: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने वर्ष 2024 के लिए नर्सिंग आफिसर भर्ती सामान्य पात्रता परीक्षा (NORCET) 7 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इच्छुक और पात्र कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाकर विभिन्न एम्स इंस्टीट्यूट में नर्सिंग अधिकारी की पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं। अप्लाई करने की लास्ट डेट 21 अगस्त 2024 शाम 5 बजे तक है।

एम्स नॉरसेट 7 नोटिफिकेशन 2024 के लिए इंप्वार्टेंट डेट क्या हैं?

  1. रजिस्ट्रेशन फॉर्म में सुधार/एडिट के लिए विंडो (यदि कोई हो): 22 अगस्त से 24 अगस्त (शाम 5 बजे तक) खुली रहेगी।
  2. रजिस्ट्रेशन का स्टेटस और रिजेक्टेड इमेज/अन्य कमियों के करेक्शन की लास्ट डेट: 30 अगस्त से 02 सितंबर (शाम 5:00 बजे तक)।
  3. एग्जाम सेंटर के शहर के बारे में जानकारी: एग्जाम से एक सप्ताह पहले
  4. प्रवेश पत्र अपलोड करना: एग्जाम से 2 दिन पहले
  5. स्टेज I एग्जाम के लिए ऑनलाइन CBT डेट: 15 सितंबर 2024
  6. स्टेज II एग्जाम डेट: 4 अक्टूबर 2024

AIIMS NORCET 7 नोटिफिकेशन 2024 के एप्लीकेशन फीस कितनी है? 

  • जनरल/ OBC कैंडिडेट: 3000 रुपये
  • SC/ST कैंडिडेट/EWS: 2400 रुपये
  • विकलांग व्यक्ति: छूट

एम्स नॉरसेट 7 2024 का क्या होगा एग्जाम पैटर्न?
नॉरसेट एग्जाम 2 स्टेज में आयोजित की जाएगी। दोनों स्टेज के एग्जाम में अलग-अलग टाइम लिमिट निर्धारित की गई है। प्रीलिम्स एग्जाम में निगेटिव मार्किंग भी होगी। प्रीलिम्स एग्जाम क्रेैक करने वाले कैंडिडेट ही मेन एग्जाम में बैठने के पात्र माने जाएंगे। 

स्टेज1: NORCET प्रीलिम्स एग्जाम
एग्जाम में कुल 100 नंबरों के लिए 100 MCQ शामिल होंगे। एग्जाम का टाइम ड्यूरेशन 90 मिनट होगा। प्रत्येक गलत आंसर के लिए 1/3 नंबर की निगेटिव मार्किंग भी होगी। इस परीक्षा में पास होने वाले कैंडिडेट सेकेंड स्टेज का एग्जाम देने के पात्र होंगे।

स्टेज2: NORCET मेन एग्जाम
एग्जाम में कुल 160 नंबरों के लिए 160 MCQ शामिल होंगे, जिसमें प्रत्येक क्वेश्चन के लिए 4 ऑप्शन होंगे। परीक्षा की अवधि 180 मिनट होगी।

 


ये भी पढ़ें...
Gold, Silver Price Today: सोना 70,500 रुपये के पार, जाने चांदी का आज का रेट

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन दौड़ने को तैयार! जानें इसकी खासियत, रूट और चुनौतियां
सावधान! 1 अप्रैल से बदल जाएंगे ये 15 नियम, नुकसान से बचने के लिए अभी जान लें