Good News: अब लाइफ, हेल्थ और प्रापर्टी के लिए 3 नहीं लीजिए मात्र 1 पॉलिसी- देखे कितना है प्रीमियम?

By Surya Prakash TripathiFirst Published Apr 30, 2024, 12:04 PM IST
Highlights

Insurance Regulatory and Development Authority(IRDAI) : अगर आप लाइफ, पर्सनल एक्सीडेंट और होम इंश्योरेंस की अलग-अलग किश्तें भर-भर कर परेशान हो चुके हैं तो आपके लिए राहत भरी खबर है। बीमा रेगुलेटर इरडा (IRDAI) अब ऐसी पॉलिसी पर मंथन कर रहा है।

Insurance Regulatory and Development Authority(IRDAI) : अगर आप लाइफ, पर्सनल एक्सीडेंट और होम इंश्योरेंस की अलग-अलग किश्तें भर-भर कर परेशान हो चुके हैं तो आपके लिए राहत भरी खबर है। बीमा रेगुलेटर इरडा (IRDAI) अब ऐसी पॉलिसी पर मंथन कर रहा है, जिसमें तीनों इंश्योरेंस इनक्ल्यूड रहे और बीमाधारक को एक ही इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने पर तीनों का लाभ मिल सके। इरडा ने इसके लिए हैदराबाद में इंश्योरेंस कंपनियों के साथ बैठक कर विचार-विमर्श किया। जिसमें कई पहलुओं पर चर्चा हुई। 

IRDAI की क्या है बीमा विस्तार की योजना?
इरडा चीफ देबाशीष पंडा की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में बीमा विस्तार से जुड़ी सारी डिटेल रखी गई। लाइफ, प्रॉपर्टी और पर्सनल एक्सिडेंट के मामले में 2-2 लाख रुपये का बीमा कवर देने पर सहमति बनी है। हॉस्पिटल कैश के नाम से हेल्थ कवर भी होगा। इसमें बीमाधारक को 5000 रुपये के बिल का कैशलेस भुगतान बिना कोई दस्तावेज जमा किए मिल सकेगा।

IRDAI की इस नई पॉलिसी में कितने रुपये होगा प्रीमियम?
सूत्रों के अनुसार अभी तक की जो तैयारी है, उसके मुताबिक इस नई पॉलिसी का प्रीमियम 1500 रुपये के आस-पास हो सकता है। जिसमें लाइफ कवर के लिए 800, हेल्थ कवर के लिए 500, पर्सनल एक्सीडेंट के लिए 100 और प्रॉपर्टी के 100 रुपये का प्रीमियम लिया जा सकता है। इस पॉलिसी को खासकर गांव के लोगों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया जा रहा है।

IRDAI क्यो बना रहा बीमा ट्रीनिटी?
बीमा रेगुलेटर इरडा (IRDAI) काफी दिनों से बीमा ट्रीनिटी लाने की तैयारी में है। जिसे सुगम, इंश्योरेंस इक्सटेंसन और इंश्योरेंस कैरियर के रूप में तैयार किया जाना है। बीमा सुगम एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है। जिसे पिछले महीने ही मंजूरी मिली है। इस प्लेटफॉर्म पर पॉलिसी खरीदने, बेचने और क्लेम सेटल हो सकेगा। यहां सभी पॉलिसियों की डिटेल्स चेक करने का कोई शुल्क नहीं लगेगा।

ये भी पढ़ें...
इस World Class एयरपोर्ट की खूबसूरती के कायल हुए क्रिकेटर केविन पीटरसन - की CM की तारीफ- जाने क्या है विशेषता?

 

click me!