इस World Class एयरपोर्ट की खूबसूरती के कायल हुए क्रिकेटर केविन पीटरसन - की CM की तारीफ- जाने क्या है विशेषता?

By Surya Prakash Tripathi  |  First Published Apr 30, 2024, 11:27 AM IST

World Class Airport in UP: यूपी के इस World Class एयरपोर्ट की हाईटेक व्यवस्था और खूबसूरती की चहुंओर प्रशंसा हो रही है। जिसे देखकर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन तक प्रभावित हो गए। वह हाल ही में एक IPL मैच के लिए इस एयरपोर्ट पर पहुंचे थे।

World Class Airport in UP: यूपी के इस World Class एयरपोर्ट की हाईटेक व्यवस्था और खूबसूरती की चहुंओर प्रशंसा हो रही है। जिसे देखकर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन तक प्रभावित हो गए। वह हाल ही में एक IPL मैच के लिए इस एयरपोर्ट पर पहुंचे थे। इस दौरान केविन ने इस एयरपोर्ट को 'वर्ल्ड क्लास' का बताते हुए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की।

World Class Airport की कितनी है कैपसिटी?
करीब 2,400 रुपए करोड़ की भारी भरकम कास्ट से निर्मित लखनऊ एयरपोर्ट की वर्तमान स्थिति में पर-ईयर 80 लाख यात्रियों को एडजस्ट करने की कैपसिटी है। दूसरे चरण के पूरा होने पर यह आंकड़ा करीब 1.3 करोड़ यात्रियों तक पहुंचने की उम्मीद है, जो उत्तर प्रदेश के विमानन विकास (aviation development) के पैमाने को दर्शाता है।

The Street of Flowers here at the brand new airport terminal in Lucknow.
WORLD CLASS!
Wow, what an incredible job done by all for this most beautiful state.
I’m sure must be super proud!
India is BOOMING! 🙏🏽 pic.twitter.com/pRuH23Klls

— Kevin Pietersen🦏 (@KP24)

 

World Class Airport की भव्यता देख पूर्व इंग्लिश क्रिकेट स्टार
पूर्व इंग्लिश क्रिकेट स्टार केविन पीटरसन लखनऊ एयरपोर्ट के न्यू टर्मिनल की भव्यता देख अवाक रह गऐ। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ट्रांसफारमेटिव प्रोजेक्ट की प्रशंसा करते हुए लिखा कि ये काबिल-ए-तारीफ है। IPL किक्रेट मैच के लिए लखनऊ में रहते हुए पीटरसन नए टर्मिनल के वर्ल्ड क्लास अट्रैक्शन को देखकर सरप्राइज रह गए। अपने सोशल मीडिया हैंडल पर उन्होंने हवाई अड्डे पर खुद का एक स्नैपशॉट साझा किया, जिसमें उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ को टैग किया और टर्मिनल की भव्यता की प्रशंसा की।

World Class Airport  को देख केविन पीटरसन ने कहा गर्व है
पीटरसन ने लिखा कि मैने पहले कभी इतना सुंदर एयरपोर्ट टर्मिनल नहीं देखा। लखनऊ में नए टर्मिनल पर 'स्ट्रीट ऑफ फ्लावर्स' वास्तव में वर्ल्ड क्लास है। सभी ने उत्तर प्रदेश के लिए अद्भुत काम किया है। मुझे यकीन है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बहुत अच्छे होंगे। इस बात का गर्व है कि भारत तेजी से प्रगति कर रहा है। पीटरसन ने उत्तर प्रदेश के विकास और सौंदर्यता के आकर्षण को बताते हुए सराहना की।

World Class Airport in UP का कब से शुरू है काम?
मौजूदा टर्मिनलों पर दबाव कम करने के लिए नए टर्मिनल का निर्माण पिछले महीने मार्च में शुरू हुआ है। लखनऊ एयरपोर्ट के खूबसूरती  के अलावा, नया टर्मिनल पर लंबे समय से चले आ रहे कैपिसिटी संबंधी मुद्दों को एड्रेस करते हुए इसकी कैपसिटी बढ़ाई गई है। 


ये भी पढ़ें...
बस कुछ देर में ही जारी होने वाला है UK बोर्ड का 10वीं-12वीं का रिजल्ट...ऑनलाइन कैंसे करे चेंक? जाने डिटेल

click me!