पेंशन रुकने से बचाएं: एक मिनट में ऑनलाइन जमा करें जीवन प्रमाण पत्र

By Rajkumar Upadhyaya  |  First Published Nov 2, 2024, 3:33 PM IST

हर पेंशनर्स को हर साल जीवन प्रमाण पत्र जमा करना अनिवार्य है ताकि पेंशन जारी रहे। जानें घर बैठे ऑनलाइन जीवन प्रमाण पत्र जमा करने का तरीका।

Jeevan Praman Patra For Pensioner: हर पेंशनर्स के लिए यह जरूरी है कि वह हर साल अपने जीवित होने का प्रमाण सरकार को दे ताकि उनको पेंशन लगातार मिलती रहे। इसे जीवन प्रमाण पत्र या लाइफ सर्टिफिकेट कहते हैं, जिसे जमा न करने पर पेंशन रुक सकती है। पहले यह काम सिर्फ बैंकों में जाकर किया जा सकता था, लेकिन अब इसे घर बैठे ही ऑनलाइन भी जमा किया जा सकता है। आइए जानते हैं कि आप यह काम कैसे कर सकते हैं।

जीवन प्रमाण पत्र क्या है?

जीवन प्रमाण पत्र एक प्रकार का डाक्यूमेंट है, जिससे यह पुष्टि होती है कि पेंशनभोगी जीवित हैं और उनकी पेंशन जारी रखी जा सकती है। यह प्रमाण पत्र हर साल पेंशनभोगियों को जमा करना अनिवार्य होता है, अन्यथा उनकी पेंशन रुक सकती है। यह प्रमाण सरकार के पास जमा होने से गलत भुगतान या धोखाधड़ी की घटनाएं रुक जाती हैं। 80 वर्ष या उससे अधिक उम्र के पेंशन पाने वालों को यह प्रमाण पत्र जमा करना होता है।

घर बैठे जीवन प्रमाण पत्र कैसे जमा करें?

अब पेंशनर्स के लिए जीवन प्रमाण पत्र जमा करना पहले से कहीं अधिक आसान हो गया है। घर बैठे भी इसे ऑनलाइन जमा किया जा सकता है। सबसे पहले jeevanpramaan.gov.in वेबसाइट पर जाएं। वेबसाइट पर अपना आधार नंबर, पेंशन बैंक अकाउंट और अन्य आवश्यक जानकारी दर्ज करें। यदि आपका नाम पहले से सिस्टम में दर्ज है, तो बायोमेट्रिक की आवश्यकता नहीं होगी। यदि यह पहली बार है, तो बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के लिए नजदीकी सामान्य सेवा केंद्र (CSC), बैंक, या सरकारी दफ्तर में जाना पड़ेगा। प्रमाण पत्र जमा करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक यूनिक आईडी कोड भेजा जाएगा। इस कोड का उपयोग कर वेबसाइट से जीवन प्रमाण पत्र डाउनलोड किया जा सकता है।

फेस वेरिफिकेशन के जरिए जमा करें लाइफ सर्टिफिकेट

यदि आपके पास स्मार्टफोन है, तो आप फेस वेरिफिकेशन के जरिए भी जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में जीवन प्रमान एप डाउनलोड करें। एप में अपना आधार नंबर, फोन नंबर, और ईमेल आईडी दर्ज करें। आपके मोबाइल और ईमेल पर एक-एक ओटीपी आएगा। दोनों ओटीपी को दर्ज करके प्रॉसेस आगे बढ़ाएं। एप फेस वेरिफिकेशन के लिए अनुमति मांगेगा। इसे अनुमति दें और ‘I’m Aware’ बॉक्स पर टिक करें। एप आपका फेस स्कैन करेगा और आपकी पहचान रिकॉर्ड करेगा। इस प्रक्रिया के बाद आपको स्क्रीन पर आईडी और PPO नंबर के साथ सर्टिफिकेट जमा करने की कंफर्मेशन दिखाई देगी।

ये भी पढें-सीट को लेकर ट्रेन में हो रहा विवाद? इस हेल्पलाइन पर तुरंत करें कॉल

click me!