लेटेस्ट ऑफरः BSNL का मानसून ऑफर पर मिल रही है भारी छूट- फटाफट यहां चेक करें लिस्ट

By Surya Prakash TripathiFirst Published Jul 12, 2024, 3:40 PM IST
Highlights

BSNL Monsoon Plan: 50-100 रुपये की छूट और एक महीने की फ्री सर्विस। तमिलनाडु में 4G सेवा शुरू। किफायती रिचार्ज प्लान में 35 से 300 दिनों की वैधता।

BSNL Monsoon Plan: इस महीने की शुरुआत में रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया ने अपने टैरिफ प्लान में बढ़ा दिए हैं। इसी बीच इन प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों को कड़ी टक्कर देने के लिए BSNL ने यूजर्स के लिए मानसून ऑफर पेश किया है। जिसके बाद ब्रॉडबैंड यूजर्स को बड़ी राहत मिलने वाली है। BSNL के मानसून ऑफर के तहत बुकिंग करने वाले कस्टमर को 50 से 100 रुपये तक की छूट मिलेगी। इसके अलावा एक महीने तक फ्री सर्विस भी दी जाएगी।

तमिलनाडु के कई शहरों में शुरू हो गई 4G सर्विस
सरकारी स्वामित्व वाली टेलीकॉम कंपनी BSNL लगातार प्राइवेट कंपनियों को टक्कर देने की कोशिश कर रही है। BSNL ने कुछ महीने पहले ही अपनी 4G सर्विस शुरू की थी। इसी कड़ी में अब उसने अपने यूजर्स को तेज इंटरनेट सर्विस उपलब्ध कराने के लिए तमिलनाडु के कई शहरों में अपनी 4G सर्विस शुरू कर दी है। इन शहरों में पल्लीपेट, तिरुवेल्लावॉयल, अन्नामलाईचेरी, अथिपेदु, पोन्नेरी, आरके पेट, वंगनूर, श्रीकालकापुरम, वीरनाथुर, एलएनटी शिपयार्ड कट्टुपल्ली आदि शामिल हैं।

मात्र 107 रूपए में मिलती है एक महीने से ज्यादा की वैलिडिटी
बीएसएनएल के रिचार्ज प्लान की बात करें तो यह अभी भी Jio, Airtel और Vodafone-Idea से काफी सस्ता है। BSNL अभी भी अपने कस्टमर को 107 रुपये में 35 दिनों की वैलिडिटी वाला प्लान दे रहा है। इसमें 3 GB तक डेटा और 200 फ्री वॉयस कॉलिंग मिनट मिलते हैं। इसके अलावा BSNL147 रुपये में 30 दिनों की वैलिडिटी वाला प्लान भी दे रहा है। इसमें 10 GB तक डेटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग मिलती है।

397 रुपए के रिचार्ज प्लान पर मिलेगी पूरे 150 दिनों की वैलिडिटी
वहीं BSNL के 197 रुपये वाले प्लान में पहले 18 दिनों के लिए 2GB 4G डेटा, अनलिमिटेड कॉल और परडे 100 SMS के साथ 70 दिनों की सर्विस मिलती है। वहीं 199 रुपये वाले प्लान में 70 दिनों की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉल और 2GB डेटा मिलता है। BSNL त्योहारी सीजन के दौरान 397 रुपये का प्लान भी पेश करता है, जिसकी कुल वैलिडिटी 150 दिनों की है। इस प्लान में पहले 30 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉल और 2GB 4G डेटा मिलता है। इसके अलावा 797 रुपये वाले प्लान में पहले 60 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉल और 2GB डेटा मिलता है, जिसकी लांग वैलिडिटी 300 दिनों की है।


ये भी पढ़ें...
विवाहित-अविवाहित महिलाएं व पुरुष कितना रख सकते हैं गोल्ड- जान ले IT डिपॉर्टमेंट न्यू रूल, वरना लगेगा जुर्माना


 


 

click me!