हैचबैग से लेकर होंडा सिटी तक- 4 साल बाद इन कारों पर बंपर छूट संग मिल रहा प्रमोशनल ऑफर- चेक करें डिटेल

By Surya Prakash TripathiFirst Published Jun 29, 2024, 4:37 PM IST
Highlights

अब उन कारों को खरीदने का अच्छा समय चल रहा है, जिन पर आप काफी दिनों से नजर गड़ाए हुए थे और उनके सस्ते होने का इंतजार कर रहे थे। करीब 4 साल की लांग वेट पीरियड और इनसफीसिएंट ऐड-ऑन बेनीफिट के बाद ऑटो इंडस्ट्री में छूट की बारिश हो रही है।

नई दिल्ली। अब उन कारों को खरीदने का अच्छा समय चल रहा है, जिन पर आप काफी दिनों से नजर गड़ाए हुए थे और उनके सस्ते होने का इंतजार कर रहे थे। करीब 4 साल की लांग वेट पीरियड और इनसफीसिएंट ऐड-ऑन बेनीफिट के बाद ऑटो इंडस्ट्री में छूट की बारिश हो रही है। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) के सूत्रों के अनुसार मौजूदा छूट पुरानी स्विफ्ट जैसी हैचबैक पर 15,000 रुपये से 20,000 रुपये से लेकर होंडा सिटी पर 50,000 रुपये से अधिक (कैश डिस्को कॉर्पोरेट लॉयल्टी और एक्सचेंज प्रोग्राम सहित) तक है।

हैचबैग-सेडान पर मिल रहा हाई ऑफर
FADA के एक्स्ट्रा फिगर से पता चलता है कि हैचबैक और सेडान पर कुछ हाई ऑफर उपलब्ध हैं, जिसमें मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 पर 42,000 रुपये (मैन्युअल पेट्रोल वेरिएंट पर मैक्सिमम) तक की छूट मिल रही है। मारुति सुजुकी वैगनआर पर लाभ 25,000 रुपये से 30,000 रुपये के बीच और हुंडई ग्रैंड आई10 निओस पर 18,000 रुपये से 35,000 रुपये के बीच है। सेडान के मोर्चे पर, हुंडई ऑरा CNG पर सबसे अधिक 23,000 रुपये से 40,000 रुपये के बेनीफिट के साथ आती है, जबकि होंडा अमेज़ 40,000 रुपये से अधिक (एक्सचेंज ऑफर और कॉर्पोरेट छूट सहित) देती है।

इन कारों पर तो डेढ़ लाख तक की छूट
यहां तक ​​कि हाईएस्ट रेट वाली EV और SUV पर भी छूट मिल रही है, जिसमें हुंडई अलकज़ार पर 45,000 रुपये से 65,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। महिंद्रा XUV400 EV पर 1.5 लाख रुपये तक का लाभ मिल रहा है और होंडा सिटी EHEV पर 65,000 रुपये की छूट मिल रही है। डीलर अपने स्तर पर बढ़ती इन्वेंट्री को इसका प्रमुख कारण बताते हैं।

कुछ ऐसी कारें जो नहीं दे रही छूट, महिंद्रा थार भी उसमें शामिल
FADA के अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया के अनुसार जून और जुलाई पिछड़े महीने हैं, इसलिए स्वाभाविक रूप से छूट अधिक है...ऐसा नहीं है, बल्कि इसलिए भी क्योंकि इन्वेंट्री का स्तर 55-60 दिनों पर है और पिछले तीन महीनों से बढ़ रहा है। कुछ प्रोडक्शन हाउसेज और मॉडल महिंद्रा थार की तरह अभी भी वेटिंग लिस्ट में हैं। मारुति सुजुकी की नई स्विफ्ट और अर्टिगा जैसी अन्य कारों पर बिल्कुल भी छूट नहीं है, लेकिन आम तौर पर हैचबैक और सेडान पर भारी छूट है।''

इन कारों के रेट हैं सबसे ज्यादा
ऑटो इंडस्टी एक्स्पर्ट्स के अनुसार रिटेल प्राइज के प्रतिशत के रूप में छूट के मामले में स्मील कारें हाईएस्ट पर हैं। JATO Dynamics के मुताबिक ऑल्टो, बोलेरो नियो, S-प्रेसो, सेलेरियो और इग्निस के रेट सबसे ज्यादा है।

SUV की बिक्री बरकरार रहने के बावजूद हुई ग्रोथ
डायनेमिक्स के अध्यक्ष रवि भाटिया ने बताया कि फैस्टिवल पीरियड के एक्सपेंशन में इनोवेशन के जवाब में जून 2024 से छूट के लिए हाई 10 मोड के हाईएस्ट परसेंटेज छूट के डेटा में ग्राेथ हुई है। कार के रेट में पिछले दिनों काफी वृद्धि हुई है, जिससे मांग पर असर पड़ा है। SUV की बिक्री बरकरार रहने के बावजूद ग्रोथ हुई है।" डीलरों का कहना है कि कुछ लोगों ने प्रोडक्शन में तेजी ला दी है। कार कंपनियों को बेचने का मतलब है कि और कुछ हो गया है। पिछले तीन महीनों में रिटेल प्राइज की तुलना में होलसेल में बिलिंग शुरू हो गई है। 

 


ये भी पढ़ें...
NEET PG एग्जाम में आया बड़ा अपडेट- NBE इस दिन घोषित करेगा परीक्षा शेड्यूल- जानने के लिए यहां चेक करें डिटेल


 

click me!