mynation_hindi

NEET PG एग्जाम में आया बड़ा अपडेट- NBE इस दिन घोषित करेगा परीक्षा शेड्यूल- जानने के लिए यहां चेक करें डिटेल

Surya Prakash Tripathi |  
Published : Jun 29, 2024, 03:08 PM IST
NEET PG एग्जाम में आया बड़ा अपडेट- NBE इस दिन घोषित करेगा परीक्षा शेड्यूल- जानने के लिए यहां चेक करें डिटेल

सार

नेशनल एलिजिबिलटी कम इंट्रेंस टेस्ट, पोस्ट ग्रेजुएट (NEET PG) स्थगित होने के कुछ दिनों बाद नेशनल एग्जाम बोर्ड (NBE) ने घोषणा की है कि अगले सप्ताहांत से पहले मेडिकल इंट्रेंस एग्जाम की नई डेट घोषित कर दी जाएगी।

नई दिल्ली। नेशनल एलिजिबिलटी कम इंट्रेंस टेस्ट, पोस्ट ग्रेजुएट (NEET PG) स्थगित होने के कुछ दिनों बाद नेशनल एग्जाम बोर्ड (NBE) ने घोषणा की है कि अगले सप्ताहांत से पहले मेडिकल इंट्रेंस एग्जाम की नई डेट घोषित कर दी जाएगी। रिपोर्ट के अनुसार एनबीई के अध्यक्ष डॉ. अभिजात सेठ ने कहा कि नीट पीजी की नई एग्जाम डेट की घोषणा 'उम्मीद है कि अगले सप्ताहांत से पहले कर दी जाएगी। बोर्ड ने मंजूरी के लिए शिक्षा मंत्रालय (MOI) के साथ एक स्कीम शेयर की है और मंत्रालय से पुष्टि मिलने के बाद एग्जाम की नई डेट जारी की जाएगी।

NBE परीक्षा कैंसिल होने की बताई ये वजह
NEET PG एग्जाम कैंसिल करने के कारण पर प्रकाश डालते हुए डा. अभिजात सेठ ने कहा है कि एग्जाम शेड्यूल होने से कुछ घंटे पहले कैंसिल कर दिया गया था क्योंकि एजूकेशन मिनिस्ट्री एग्जाम प्रॉसेस की मजबूती की जांच करना चाहता था और यह आश्वासन प्राप्त करना चाहता था कि इस प्रॉसेस में कोई कमजोरी नहीं है।उन्होंने कहा कि एग्जाम में पेपर लीक या किसी अन्य तरह की चूक की कोई रिपोर्ट नहीं थी। NBE पिछले 7 वर्षों से NEET PG का आयोजन कर रहा है और बोर्ड के सख्त SOP के कारण पेपर लीक की कोई रिपोर्ट नहीं आई है।

एग्जाम के 12 घंटे पहले अचानक कैंसिल कर दिया गया था एग्जाम
22 जून को निर्धारित टाइम से 12 घंटे से भी कम समय पहले एग्जाम कैंसिल कर दिया गया था, जिससे छात्रों में खलबली मच गई और एग्जाम बॉडी के कामकाज को लेकर चिंताएं बढ़ गईं। NEET UG पेपर लीक और UGC-NET को कैंसिल करने को लेकर बड़े पैमाने पर विवाद के बीच एग्जाम कैंसिल हो गया। NEET PG देश भर के सरकारी और प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में पोस्टग्रेजुएट मेडिकल कोर्स में इन्रोलमेंट के लिए MBBS डिग्री धारकों की एलिजबिलटी का असिस्मेंट करने के लिए आयोजित किया जाता है।



ये भी पढ़ें...
NTA ने नई डेट के साथ UGC NET समेत इन एग्जाम्स का शेड्यूल किया जारी- फटाफट यहां चेक करें डिटेल

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन दौड़ने को तैयार! जानें इसकी खासियत, रूट और चुनौतियां
सावधान! 1 अप्रैल से बदल जाएंगे ये 15 नियम, नुकसान से बचने के लिए अभी जान लें