सेविंग अकाउंट में जमा कर सकते हैं इतना पैसा,नियम न मानने पर लगेगी पेनाल्टी

By Anshika TiwariFirst Published Jun 7, 2024, 4:38 PM IST
Highlights

Saving Account Deposit Rules in hindi: सेविंग अकाउंट का इस्तेमाल ज्यादातर लोग करते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने बचत खाते में भी पैसे डिपोजिट करने और निकालने के लिए खास नियम बनाए हुए हैं। 
 

यूटिलिटी डेस्क। ज्यादातर लोग बैंक में सेविंग अकाउंट (Saving Account) खुलवाते हैं। बचत खाता  यूज कैश डिपॉसिज करने के लिए किया जाता है। कई बार लोग एक साथ लाखों में कैश डिपोजिट करते हैं या फिर निकालते भी है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सेविंग अकाउंट से जुड़ी भी कुछ जरूरी नियम है। अगर आप इनका सही से पालन नहीं करते हैं तो जुर्माना और पेनाल्टी भरनी पड़ सकती है। 

क्या कहता है सेविंग अकाउंट डिपॉजिट का नियम (Saving Account Deposit Rules)

आयकर विभाग के नियमों के अनुसार,बचत खाना (Saving Account) में कैश डिपॉजिट की एक सीमा है। जहां पर केवल एक लाख रुपए जमा कर सकते हैं। वहीं रिपोर्ट्स के अनुसार अगर कोई वित्त वर्षीय में 10 लाख रुपए या फिर उससे ज्यादा कैश डिपॉजिट करता है तो उसे आईटी विभाग को सूचना देनी होंगी। हालांकि ये आपका करेंट अकाउंट है तो इसमें लिमिट 50 लाख रुपए की होगी। बता दें, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने सेविंग और करंट अकाउंट के वित्तीय लेनदेन पर नजर बनाएं रखने के लिए यह लिमिट बनाई है,ताकि टैक्स चोरी, मनी लॉन्ड्रिंग जैसे कृत्यों को रोका जा सके। 

आखिर क्या है सेक्शन 194A,269T

अगर आप सेविंग अकाउंट से वित्तीय वर्ष के दौरान 1 करोड़ से ज्यादा पैसा निकालते हैं तो इस पर लगभग 2 फीसदी TDS कटता है। वहीं जिन लोगों ने बीते 3 सालों में आईटीर फाइल नहीं किया है उन पर 2 प्रतिशत टीडीएस मात्र 20 लाख रुपए निकालने पर लगता है। वहीं फाइनेंशियल ईयर के दौरान अगर आपने 1 करोड़ से ज्यादा पैसे निकाले हैं तो आप को 5 फीसदी टीडीएस देना होगा। वहीं सेक्शन 269ST के तहत किसी भी स्पेशल  फाइनेंशियल ईयर अगर कोई शख्स सेविंग अकाउंट में 2 लाख रुपए से ज्यादा कैश जमा करता है तो उसे पेनाल्टी भरनी पड़ेगी। हालांकि ये बैंक से पैसा निकालने पर नहीं बल्कि TDS कटिंग सीमा पर होती है। 

ये भी पढ़ें- अगर आपके पास है 10 साल पुराना आधार कार्ड- तो तुरंत करा लें फ्री में अपडेट- वर्ना होगा नुकसान-ये है लास्ट डेट

click me!