Alert: फेंक सेलेबस वायरल होने से हड़कंप- CBSE ने जारी की एडवाईजरी- आपके मार्क्स में तो नहीं हेरफेर- चेक डिटेल

By Surya Prakash TripathiFirst Published Jun 11, 2024, 10:25 AM IST
Highlights

नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सोमवार को एक चेतावनी एडवाइजरी जारी की, जिसमें छात्रों और  पैरेंट्स को 2024-25 एकेडमिक सेशन के लिए सलेबश, स्टडी मटेरियल और सैंपल क्वेश्चन पेपर के बारे में गलत सूचना से सावधान रहने की सलाह दी गई है।

नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सोमवार को एक चेतावनी एडवाइजरी जारी की, जिसमें छात्रों और  पैरेंट्स को 2024-25 एकेडमिक सेशन के लिए सलेबश, स्टडी मटेरियल और सैंपल क्वेश्चन पेपर के बारे में गलत सूचना से सावधान रहने की सलाह दी गई है। बोर्ड ने छात्रों को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म द्वारा धोखा दिए जाने से बचने के लिए सचेत किया है जो अनवेरीफाइड जानकारी प्रसारित करते हैं।

CBSE के फेंक सेलेबस और सैंपल क्वेश्चन पेपर हो रहे वायरल  
एडवाइजरी में कहा गया है कि सीबीएसई बोर्ड के संज्ञान में आया है कि कुछ ऑनलाइन पोर्टल और वेबसाइट सैंपल क्वेश्चन पेपर, सलेबश, CBSE संसाधनों और गतिविधियों से संबंधित पुराने लिंक और अनवेरीफाइड न्यूज प्रसारित कर रहे हैं। ये लिंक और न्यूज पेपर सत्र 2024-25 के लिए अपडेट इन्फारमेशन देने का झूठा दावा करते हैं।

सीबीएसई ने कहा अनाफिसियल सोर्सेज से रहे सावधान
इसमें कहा गया है कि जनतहित में हम इस बात पर जोर देना चाहते हैं कि अनाफीसियल सोर्सेज से मिली इन्फारमेशन भ्रामक हो सकती है और स्कूलों, छात्रों, अभिभावकों और अन्य स्टाकहोल्डर्स के बीच अनावश्यक भ्रम पैदा कर सकती है। हाल ही में, सीबीएसई ने स्कूलों को विशिष्ट विषयों में थ्यौरी और प्रैक्टकिल मार्क्स के बीच उल्लेखनीय विसंगतियों के कारण प्रैक्टिकल एग्जामिनेशन का कंडक्ट पेपर इवैल्युएशन का इंस्ट्रक्शन दिया है।

थ्यौरी और प्रैक्टकिल मार्क्स में की जा रही गड़बड़ी
एक नोटिस में सीबीएसई ने कहा है कि कि AI उपकरणों का उपयोग करते हुए उसने पिछले वर्षों के रिजल्ट्स के आंकड़ों के आधार पर लगभग 500 CBSE-संबद्ध स्कूलों में 50% या उससे अधिक छात्रों के बीच कुछ सब्जेक्टों में थ्यौरी और प्रैक्टकिल मार्क्स के बीच बड़े अंतर की पहचान की है। 

15 जुलाई को हाेना है CBSE सप्लीमेंट्री एग्जाम
इस बीच कक्षा 10 और 12 के लिए CBSE सप्लीमेंट्री एग्जामिनेशन 15 जुलाई 2024 से होने वाली हैं। कक्षा 10 CBSE सप्लीमेंट्री एग्जामिनेशन  22 जुलाई 2024  को समाप्त होगी, जबकि कक्षा 12 सप्लीमेंट्री एग्जाम एक ही दिन 15 जुलाई को आयोजित किया जाएगा।

 

 


ये भी पढ़ें...
ITR फाइलिंग 2024: इनकम टैक्स डिडेक्शन में 40,000 का लेना चाहते हैं बेनीफिट- तो टैक्सपेयर इस तरह से करें क्लेम

click me!