आखिर क्या है CNAP- जिसका टेलिकॉम- कंपनियों ने शुरू किया ट्रायल- सीधे आप से जुड़ी सर्विस- जाने डिटेल

By Surya Prakash TripathiFirst Published Jun 16, 2024, 9:40 AM IST
Highlights

Caller Name Presentation: साइबर क्राइम की बढ़ती घटनाओं से परेशान मोबाइल यूजर्स को बचाने के लिए रोज नई-नई रणनीतियों की घोषणा कर रही है। अब गर्वनमेंट ने फेंक या स्पैम काॅल की पहचान के लिए एक नई सर्विस शुरू की है।

Caller Name Presentation: साइबर क्राइम की बढ़ती घटनाओं से परेशान मोबाइल यूजर्स को बचाने के लिए रोज नई-नई रणनीतियों की घोषणा कर रही है। अब गर्वनमेंट ने फेंक या स्पैम काॅल की पहचान के लिए एक नई सर्विस शुरू की है। जिसका ट्रायल देश के दो शहरों हरियाणा और मुंबई में शुरू भी हो गया है। जल्द ही इसे देश के अन्य सभी इलाकों में लागू किया जाएगा। इस सर्विस के जरिए अननोन कॉल के साथ कॉलर का नाम भी मोबाइल स्क्रीन पर दिखाई देगा। जिससे यूजर्स को यह तय करने में आसानी होगी कि उन्हें कौन सी कॉल का आंसर करना है और कौन सी कॉल का आंसर नहीं करना है। 

अभी लिमिटेड नंबर्स पर किया जा रहा ट्रॉयल
सेंट्रल गर्वनमेंट और टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) की सख्ती के बाद टेलीकॉम कंपनियों ने कॉलिंग या कॉलर नेम प्रेजेंटेशन (CNAP) सर्विस शुरू की है। इससे स्पैम और फ्रॉड कॉल को रोकने में मदद मिलेगी। TOI की एक रिपोर्ट के मुताबिक टेलिकॉक कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि CNAP का रिजल्ट कैसा है, इसका पता लगाने के लिए लिमिटेड नंबर पर इसकी टेस्टिंग शुरू की है। टेस्टिंग रिजल्ट को हम डिपार्टमेंट ऑफ टेलिकम्युनिकेशन के साथ शेयर करेंगे, ताकि प्रपोज्ड सर्विस के बारे में एक प्रैक्टिकल साल्यूशन निकाला जा सके।

क्या ट्रूकॉलर का ही तरह काम करेगी CNAP सर्विस?
कॉलर नेम प्रेजेंटेशन (CNAP) सर्विस के बारे में ट्रू कॉलर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर ऋषित झुनझुनवाला ने मनी कंट्रोल से बात करते हुए बताया कि ये सर्विस कंपनी की मौजूदा कॉलर ID एप्लिकेशन की तरह ही होगी, परंतु इस सर्विस से हमारे बिजनेस पर कोई भी प्रतिकूल इफेक्ट नहीं पड़ेगा।

फेक इंटरनेशनल-कॉल्स को ब्लॉक का जारी हो चुका है नोटिफिकेशन
सेंट्रल गर्वनमेंट और डिपार्टमेंट ऑफ टेलिकॉम (DOT) की ओर से कुछ दिन पहले ही टेलिकॉम ऑपरेटर्स को उन सभी फेक इंटरनेशनल कॉल्स को ब्लॉक करने का निर्देश दिया गया था, जो कॉल आने पर भारतीय नंबर की तरह दिखाई देते हैं। डिपार्टमेंट ऑफ टेलिकॉम (DOT) को इससे जुड़ी कंप्लेन काफी दिनों से मिल रहीं थीं। इन कॉल्स के जरिए लोगों के साथ साइबर क्राइम और फाइनेंशियल फ्रॉड हो रहा है।

क्या है स्पैम कॉल्स?
स्पैम कॉल या मैसेज किसी अननोन नंबर से लोगों को किए जाने वाले कॉल या मैसेज होते हैं। जिसमें लोगों को लोन, क्रेडिट कार्ड लेने, लॉटरी लगने, किसी कंपनी की कोई सर्विस या सामान खरीदने का झांसा दिया जाता है। यह सभी कॉल या मैसेज आपकी अनुमति के बिना की जाती हैं।

 


ये भी पढ़ें...
EPFO ​​मेंबर्स को इस सर्टिफिकेट के जरिए नौकरी बदलने में नहीं होगी कोई परेशानी, यहां जानें डिटेल्स

click me!