नई दिल्ली। आज के समय में पैन कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज बन गया है, जो न केवल वयस्कों के लिए बल्कि बच्चों के लिए भी जरूरी है। चाहे आयकर रिटर्न दाखिल करना हो, बैंक खाता खोलना हो, या निवेश करना हो, पैन कार्ड के बिना यह सब मुमकिन नहीं है। बहुत से लोगों को लगता है कि पैन कार्ड केवल 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए है, लेकिन यह सच नहीं है। बच्चे का पैन कार्ड, जिसे माइनर पैन कार्ड कहा जाता है, भी बनाया जा सकता है। आइए जानते हैं कि बच्चे का पैन कार्ड कैसे बनवाया जा सकता है?

कई कामों के लिए जरूरी है बच्चे का पैन कार्ड 

बच्चे का पैन कार्ड होना कई कामों के लिए जरूरी होता है। यदि आप अपने बच्चे के नाम पर निवेश करना चाहते हैं या उसे नॉमिनी बनाना चाहते हैं, तो इसके लिए बच्चे के पास पैन कार्ड होना आवश्यक है। कई बार बच्चों के नाम से बैंक खाता खोलने के लिए पैन कार्ड की जरूरत होती है। यदि किसी बच्चे के नाम पर किसी प्रकार की आय हो रही है, जैसे कि इन्वेस्टमेंट से इनकम, तो उसके लिए पैन कार्ड होना जरूरी हो जाता है।

माइनर पैन कार्ड की खासियत

माइनर पैन कार्ड एक खास प्रकार का पैन कार्ड होता है, जो 18 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए बनाया जाता है। इसमें बच्चे की फोटो और हस्ताक्षर नहीं होते हैं। जब बच्चा 18 वर्ष का हो जाता है, तो उसे पैन कार्ड अपडेट कराना अनिवार्य होता है, जिसमें बच्चे की फोटो और हस्ताक्षर जोड़े जाते हैं।

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

बच्चे के पैन कार्ड के ऑनलाइन आवेदन के लिए सबसे पहले, गूगल पर जाकर NSDL वेबसाइट को खोजें और पहले लिंक पर क्लिक करें जो “Online PAN Application” दिखाता है। “New PAN- Indian Citizen (Form 49A)” के विकल्प को चुनें और कैटेगरी में “Individual” सेलेक्ट करें। एप्लिकेंट इन्फॉर्मेशन सेक्शन में बच्चे का पूरा नाम, जन्मतिथि (DOB), मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी जैसी जानकारी भरें। दिए गए कैप्चा को भरें और फॉर्म को सबमिट कर दें। सबमिट करने पर आपको एक टोकन नंबर मिलेगा। इसे नोट कर लें और “Continue with PAN Application Form” पर क्लिक करें।

15 दिन का लगता है समय, डाउनलोड करें पैन कॉर्ड

तीसरे नंबर पर “Forward application documents physically” विकल्प को चुनें। आधार कार्ड के आखिरी 4 अंक और नाम दर्ज करें। इसके बाद पेरेंट डिटेल्स, इनकम डिटेल्स और आवश्यक डॉक्यूमेंट अपलोड करें। सभी स्टेप पूरे करने के बाद 107 रुपये का शुल्क जमा करें। वेरिफिकेशन और पैन कार्ड डाउनलोड: वेरिफिकेशन पूरा होने के बाद आप पैन कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं। इसमें लगभग 15 दिन का समय लगता है।

ये भी पढें-क्या किसी पालतू जानवर के नाम पर हो सकती है वसीयत, रतन टाटा ने क्या किया? जानें खास नियम